Farrukhabad News In Hindi: शादी में गर्म खाना न मिलने से भड़क गए बाराती ! चली जमकर कुर्सियां, दुल्हन के बगैर लौटी बारात
Farrukhabad News In Hindi
फर्रुखाबाद (Farrukhabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो एक शादी का है जानकारी के मुताबिक शादी में आए बाराती इतने भड़क गए कि उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और हलवाई समेत लड़की पक्ष पर जमकर कुर्सियां बसाई. आरोप है कि बारातियों के नशे में होने की वजह से खाने में देरी हो गई जिस वजह से उन्हें गरम रोटी नहीं मिली इस वजह से वह सभी भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया बारात दुल्हन के बगैर वापस लौट गई.
ग़ुस्से में बारातियों ने बरसा दी कुर्सियां
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में हो रही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में बाराती लड़की पक्ष पर कुर्सियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे बारातियों को हिरासत में ले लिया वहीं इस घटना के बाद बारात दुल्हन के बिना ही वापस लौट गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक यह घटना फर्रुखाबाद के शमशाबाद कस्बे के चौहट्टा मोहल्ले की है जहां पर रहने वाले तोताराम नाम के शख्स की बेटी की शादी थी, बाराती झूमते नाचते हुए शमशाबाद पहुंचे बाराती नशे की हालत में डांस कर रहे थे इसलिए वह सभी खाना खाने की टेबल तक देर में पहुंचे जिस वजह से उन्हें रोटी गरम नहीं मिली इस छोटी सी बात को लेकर बाराती भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
भड़के हुए बारातियो ने सबसे पहले हलवाई को टारगेट करते हुए उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की इतना ही नहीं आरोप है कि कुछ बारातियों ने उस पर बंदूक भी तान दी मामले को बढ़ता देख लड़की पक्ष ने विरोध किया तो नशे में चूर बारातियों ने हंगामा करते हुए कुर्सियां उठा कर मारपीट करने लगे वही इस पूरी घटना में दुल्हन के भाई पिता समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
बिना दुल्हन लिए ही वापस लौटी बारात
इस हंगामा के बीच लड़की वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन अंत में फैसला यह हुआ कि बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. उधर वधू पक्ष का कहना है कि अधिकांश बाराती नशे की हालत में थे बार-बार उन्हें खाना खाने के लिए कहा जा रहा था बावजूद इसके वह लोग सुनने को तैयार नहीं थे लेकिन जब वह खाना खाने पहुंचे, तब तक खाना ठंडा हो चुका था इसी बात को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया जिसमें हमारी तरफ से कई लोग घायल हुए हैं इसलिए हमने शादी करने से इनकार कर दिया है.