कोरोना:लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस लौट रहे सात मजदूरों की मौक़े पर ही मौत..!
लॉकडाउन के बाद अपने घरों के लिए वापस आ रहे मजदूरों के एक जत्थे में से सात की सड़क हादसे में मौक़े पर ही मौत हो गई है..जबकि कई घायल हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में शहरों और महानगरों में काम करने वाले मजदूर अपने घरों को वापस लौटने के लिए जद्दोजहद कर रहें हैं।यातायात के साधन बन्द होने के चलते बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों की ओर कूच किए हुए हैं।(karnataka lockdown seven worker death)
ये भी पढ़े-फतेहपुर लॉकडाउन:गरीबों के लिए आगे आए युवा..बांट रहें हैं राशन व अन्य ज़रूरी सामान..!
इस बीच कर्नाटक से बेहद दुःखद ख़बर सामने आ रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ मजदूरों से भरी हुई एक वैन की सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार आम से लदे हुए ट्रक से टक्कर हो गई है।ट्रक आम लादकर गुजरात जा रहा था।जिसमें मौक़े पर ही वैन में सवार 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते मे दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के पेड्डा गोलकुंडा में यह सड़क हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है।बताया जा रहा है वैन में कुल 31 मजदूर सवार थे।जो लॉकडाउन के चलते चोरी छिपे एक वैन में सवार होकर अपने घरों की जा रहे थे।लेक़िन बीच रास्ते मे ही वैन और ट्रक की टक्कर हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि 7 मजदूरों की मौत हो गई है।जबकि चार का इलाह अस्पताल में जारी है।यह सभी मजदूर सूर्यापेट के क़रीब निर्माणाधीन हाईवे के काम में मजदूरी कर रहे थे।