Bahraich News : यूपी में बारावफात जुलूस के दौरान हादसा, बिजली के तार से टकराया पाइप, पांच की दर्दनाक मौत तीन झुलसे
रविवार को मुस्लिम बारावफात ( मिलाद-उन-नबी ) का पर्व मना रहे हैं, इस दौरान यूपी के बहराइच ( Bahraich Baravafat Haadsa ) में जूलूस निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई औऱ तीन लोग घायल हैं.
Bahraich Milad Un Nabi Accident : यूपी के बहराइच में मिलाद-उन-नबी बारावफात के जुलूस के दौरान के एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस में शामिल एक ठेले के ऊपर झंडों से सजा लोहे का पाइप ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइट से छू गया. जिसके चलते जुलूस में शामिल कई लोग चपेट में आ गए. पांच की मौक़े पर ही मौत हो गई औऱ तीन लोग झुलस गए हैं.
घटना पर बहराइच पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, “थाना नानपारा क्षेत्र अंतर्गत बारावफात जुलूस समाप्त होने के उपरांत ठेले पर लगे झंडे के पाइप से दुर्घटनावश ऊपर गुजर रहे हाइवोल्टेज लाइन से छू जाने के कारण 05 लोगों की मौके मृत्यु हो गई है उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.”
बताया जा रहा है कि रविवार तड़के लगभग चार बजे जब ग्राम भग्गड़वा और चौरी कुटिया का बारावफात का जुलूस मासूपुर के पूर्व प्रधान जाहिर के दरवाजे से निकल रहा था. उसी दौरान अलम का पाइप बिजली के लटक रहे तार से जा टकराता है.
इससे वहां मौजूद सभी लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं.इन घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उनमें 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अश्फाक खां, 18 वर्षीय इलियास व सुफियान 14 वर्ष निवासी भग्गड़वा मासुपुर व चौरी कोटिया निवासी 11 वर्षीय शफीक शामिल हैं.इसके अलावा तीन लोगों के झुलसने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.