
जीएसटी से सरकार को हुआ जुलाई माह में एक लाख करोड़ से ज़्यादा का फायदा!
जीएसटी से जुलाई माह में भारी भरकम रक़म सरकारी खजाने में जमा हुई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

डेस्क:जीएसटी से सरकार को जुलाई माह में क़रीब एक लाख करोड़ से ज़्यादा रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए है जो कि जून माह के मुकाबले काफ़ी ज्यादा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार को जून माह में 99939 करोड़ रुपए जीएसटी की वसूली में मिले थे।जबकि जुलाई में यह रकम बढ़कर 1 लाख 2 हजार 83 करोड़ रुपए हो गई है।
वित्त मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2019 में भी जीएसटी वसूली का आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार गया था।
ये भी पढ़े-इलाहाबाद हाईकोर्ट के मौजूदा जज पर चलेगा मुकदमा.. ऐसा पहली बार होगा!
उस दौरान कुल वसूली 1,00,289 करोड़ रुपये थी। इस साल जुलाई की जीएसटी वसूली एक साल पहले के इसी महीने के 96,483 करोड़ रुपये के राजस्व के मुकाबले 5.80 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह इस वर्ष अप्रैल में हुई वसूली के मुकाबले कम है। अप्रैल में सरकार को 1,13,865 करोड़ रुपये मिले थे, जो अभी तक का सर्वाधिक है।
