Bank Holidays In June 2021: जून के महीने में कितने दिन है बैंकों की छुट्टी जाने पूरी बात।
आम लोगों के लिए बैंक जाने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि बैंक बंद हैं या खुले। जून कर महीने में RBI के निर्देशानुसार और राज्य स्तर पर कई दिनों की छुट्टी है जिसको जानना आपके लिए जरूरी है जिससे आप बेवज़ह परेशान ना हों। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Bank Holidays In June 2021 Bank Holidays 2021 Bank Holidays Latest Hindi News)

Bank Holidays In June 2021: बैंकों की छुट्टी को लेकर अक्सर लोग बेहद संजीदा दिखते हैं कोरोना माहमारी की दूसरी लहर में सभी बैंक ग्राहक बैंक जाने से भी बचते नज़र आते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें वहां जाना भी पड़ता है। इसलिए बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं। उसके इतर फिर भी आपको बैंक जाना पड़ जाए और वो बंद हो तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। जून के महीने में कितने दिन बैंक खुलेगीं या बंद रहेगीं आपको जानना जरूरी है।(Bank Holidays In June 2021 Bank Holidays 2021 Bank Holidays Latest Hindi News)
आपको बतादें कि बैकों की छुट्टियों का निर्धारण रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की जातीं हैं।जून के महीने में आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की गाइडलाइंस के अनुसार 9 दिन बैंक बंद रहेगा जिसमें साप्ताहिक अवकाश और अन्य छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा राज्य स्तरीय कुछ अवकाश भी इसमें जुड़े हुए हैं।
जून महीने में इसदिन बंद रहेंगे बैंक..
6 जून को साप्ताहिक बंदी है। 12 जून को दूसरा शनिवार है 13 जून को फिर से रविवार है। 15 जून को मिथुन संक्रांति व रज पर्व है इसके चलते इजवाल मिजोरम भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे। 20 जून को रविवार है 25 जून को गुरु हरिगोविंद जी की जयंती है जिसके चलते जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे। 26 जून को दूसरा शनिवार है। 27 जून को रविवार 30 जून को रेमना नी है जिसके चलते केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे।