Adani NDTV News: अडानी समूह मीडिया समूह एनडीटी से 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा
अडानी समूह मीडिया के समूह NDTV (New Delhi Television) से 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है बताया जा रहा है की इनडायरेक्ट तरीके से मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड NDTV से 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी

Adani NDTV News: अडानी समूह मीडिया के समूह NDTV (New Delhi Television) से 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. बताया जा रहा है की इनडायरेक्ट तरीके से मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड NDTV से 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी
अडाणी समूह के CEO संजय पुगलिया ने एक पत्र जारी करते हुए NDTV में हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी है.आपको बतादें कि अडाणी ग्रुप के AMG मीडिया ने NDTV में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी पेशकश की है अडाणी ग्रुप ने NDTV में 294 रुपए प्रति शेयर की दर से 26% हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की है.मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार NDTV के शेयर मंगलवार को 5% बढ़कर 376.55 रुपए पर बंद हुए

AMML की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लमिटेड (VCPL) है जो की वीसीपीएल एनडीटीवी की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत इक्विटी शेयर्स के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है.