Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

आज का राशिफ़ल:इन राशियों के लिए लाभकारी है...आज का दिन..!

आज का राशिफ़ल:इन राशियों के लिए लाभकारी है...आज का दिन..!
फ़ोटो साभार गूगल

आज दिनांक 10 जनवरी दिन शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल जानें...युगान्तर प्रवाह पर।

मेष:आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ है आपका होंसला और जोश बहुत बढेगा सफलता के सिलसिले ऐसे ही चलते रहेगे और चारो और से अच्छे और खुशिया प्रदान करने वाले समाचार ही मिलेगे  परिवार में भी प्रसन्नता का सिलसिला रहेगा आर्थिक स्थति में सुधार होगा और यात्रा का शुभ परिणाम भी मिलेगा 

वृषभ:आपके लिए आज का दिन शभ है अगर आपके कोई धन के मामले रुके अटके है तो अब शुरू करे जल्दी ही सभी मामले सुलझ जायेगे और आपकी आर्थिक स्थति में भी सुधार हो जायेगा  आज किसी को धन उधार न दे और न ही फिजूल खर्ची करे दिन शुभ है घर में भी खूब रोनक रहेगी मेहमान भी आयेगे 

मिथुन:आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है शुभ है सफलता प्रदान करने वाला दिन है जिस काम में भी हाथ डालेगे उसमे सफलता और सिद्धि मिलेगी सभी काम आसानी से बना लेंगे मानसिक शांति मिलेगी और मूड बहुत खुश रहेगा आर्थिक मामले पक्ष में रहेगे नए काम की शुरवात भी हो सकती है 

कर्क:आपके लिए आज सभी ग्रह विपरीत हो गए है इसलिए आज जो भी करे सोच समझकर करे नहीं तो हानि होने की सम्भावना है  आज खर्च अधिक होगा इससे भी परेशानी होगी और चिंता बढ़ेगी उधर आय में भी कमी रहेगी  आज अगर किसी को कडवे वचन बोले तो अपमान भी हो सकता है धन को बचाए।

Read More: आज का राशिफल 04 जनवरी 2026: भगवान भास्कर बदलेंगे किस्मत का खेल ! इन राशियों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल

सिंह:आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है और खासकर के आर्थिक मामलो के लिए बहुत अच्छा दिन है आपके काम में तेज़ी रहेगी और कार्य भी बढेगा अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो आज का दिन शुभ है व्यापारिक यात्राए शुभ परिणाम देगी।

Read More: आज का राशिफल 13 दिसंबर 2025: शनि की रहेगी कुदृष्टि या देगा वरदान ! जानिए सभी राशियों का राशिफल

कन्या:आपके लिए आज का दिन ठीक है काम की अधिकता रहेगी और सफलता भी बराबर मिलती ही रहेगी आगे बढ़ने के भी नए अवसर आयेगे  आय के रस्ते खुलेगे मित्रो और परिवार का साथ सहयोग समय पर मिलेगा प्रमोशन आदि की चर्चा चलेगी या हो सकता है ये समय स्थान परिवर्तन का चल रहा है।

Read More: आज का राशिफल 15 नवंबर 2025: कई राशियों के लिए शनिवार को अच्छी खबर. कुछ को रहना होगा बेहद सावधान

तुला:आपके लिए आज का दिन शानदार है भाग्य आपके साथ है और बिना किसी तकलीफ के आज आप आगे बढ़ेगे और सफलता भी अर्जित करेगे| पुराने रुके अटके काम पुनः शुरू करे जल्दी ही उनको भी पूरा कर लेगे आपके लिए अब खास समय बनता जा रहा है इसका भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करे।

वृश्चिक:आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं है चंद्रमा विपरीत चल रहा है इसका अशुभ परिणाम मिल सकता है इसलिए आज आप बहुत सावधान रहे और सोच समझकर काम करे नही तो हानि हो सकती है सभी समस्याओ का समाधान शांति से सोचकर निकाले और सामना करे ।

धनु:आपके लिए आज का दिन अच्छा है कुवारों के लिए शादी विवाह की चर्चा को आगे बढ़ाया जा सकता है और जो शादी शुदा है वो अपने साथी के साथ बहुत खुश रहेगे उनका प्यार और समर्पण भी मिलेगा अपने प्रेम को आगे बढाने के लिए दिन बहुत अच्छा है समझबूझ रखकर सम्बन्ध में प्यार बढाए।

मकर:आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन फिर भी छुट पुट सफलता मिलेगी ही बड़े बड़े काम को आज करना और बड़े निर्णय को दो दिनों के लिए टालना ही ठीक रहेगा जो चल रहा है उसपर ही ध्यान दे नए व्यक्ति पर यकायक भरोसा न करे शत्रु आपको हानि करने की फिराक में होगा।

कुम्भ:आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ है और सफलता प्रदान करने वाला है खासकर के अगर विधार्थी आज के दिन कोई प्रतियोगिता या परीक्षा में बैठता है तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी आपके सभी निर्णय लाभकारी होंगे और सुबह सवेरे ही कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है धन भी मिलेगा।

मीन:आपके लिए आज का दिन बेहद कठिन है कुछ काम करने में मन नहीं लगेगा और कुछ आप अपने निजी लोगो से भी परेशान हो सकते है। आपको बहुत कुछ काम करने पड़ेगे लेकिन सफलता का सिलसिला थोडा कमजोर लग रहा है। अपने ही लोग काम में टांग अडा सकते है।

Tags:

Latest News

आज का राशिफल 27 जनवरी 2026: इस राशि के जातकों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल आज का राशिफल 27 जनवरी 2026: इस राशि के जातकों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
Alankar Agnihotri Resign: इस्तीफे के बाद बरेली में हड़कंप, सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाए बंधक बनाने के आरोप, लखनऊ कॉल पर भी खुलासा
Fatehpur News: मंदिर के अंदर लटकता मिला किसान का शव, हत्या की आशंका से गांव में बवाल
कानपुर के अलंकार अग्निहोत्री कौन हैं? बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, UGC एक्ट और शंकराचार्य पर कार्रवाई से नाराज
IND Vs Nz T20: अभिषेक का शानदार प्रदर्शन जारी ! पुराने रंग में लौटे कप्तान सूर्य, जीती सीरीज़
आज का राशिफल 24 जनवरी 2026: शनि की पूजा से बनेंगे बिगड़े काम, जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Jayraj Man Singh Case: क्या रसूखदारों को बचाने के चलते पुलिस ने किया खुलासा ! जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म

Follow Us