श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019:इस बार की जन्माष्टमी में बन रहा है ग़जब का संयोग..जाने कब रहे व्रत!
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है इसको लेकर ज्योतिष के जानकार पंडितों में थोड़ा सा मतभेद है कुछ लोग जन्माष्टमी 23 अगस्त को मनाने की बात बता रहे हैं तो कुछ पंडित 24 को..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में जाने पूरा विवरण..
डेस्क:हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार जन्माष्टमी इस बार 23 और 24 अगस्त को मनाया जाएगा।लेक़िन श्रीकृष्ण भगवान के जन्मस्थान मथुरा सहित देश के ज़्यादातर हिस्सों में यह त्योहार 23 अगस्त को ही मनाया जा रहा है।
जन्माष्टमी का त्योहार भादो माह की अष्टमी को मनाया जाता है।हिन्दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है।कई वर्षों बाद जन्माष्टमी का त्योहार पर कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं।इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, आयु तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाकर व्यक्ति अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकता है।जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर हो वो आज पूजा करके विशेष लाभ पा सकते हैं।
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
जन्माष्टमी की तिथि: 23 अगस्त और 24 अगस्त।
अष्टमी तिथि प्रारंभ: 23 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से.
अष्टमी तिथि समाप्त: 24 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक।