Dhanteras 2020:अपनी राशि के अनुसार करें इस बार धनतेरस पर खरीददारी.होगा लाभ ही लाभ.!
पाँच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस वाले दिन से हो जाती है।इस साल धनतेरस 12 और 13 नवम्बर दोनों दिन है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

डेस्क:धनतेरस का पर्व दीपावली के दो दिन पहले होता है।दरअसल पाँच दिनों तक चलने वाले दीपावली उत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है।इस पर्व लोग विभिन्न वस्तुओं, धातुओं, बर्तनों औऱ वाहनों की खरीददारी करतें हैं।
ज्योतिष के जानकारों का ऐसा मानना है कि यदि धनतेरस पर लोग खरीददारी अपनी राशि के अनुसार करें तो उनके जीवन में ज़्यादा लाभ होगा।
किस राशि के लोग क्या खरीदें..
मेष: सोना-चांदी की वस्तु, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, जमीन-जायदाद. वाहन की खरीदारी से बचें
वृषभ : चांदी, हीरा, जमीन-जायदाद, फिक्स डिपॉजिट, वाहन आदि
मिथुन : जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोना व चांदीDhanteras 2020
कर्क: सोना-चांदी की वस्तु या आभूषण, शेयर मार्केट में निवेश, जमीन-जायदाद
सिंह : सोना, तांबा, फिक्स डिपाजिट, शेयर बाजार आदि में निवेश, लकड़ी के फर्नीचरDhanteras kab h
कन्या : सोना व चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जमीन-जायदाद
तुला : चांदी, फिक्स डिपाजिट. शेयर बाजार से दूर रहें, वाहन की खरीदारी से बचें
वृश्चिक : सोना- चांदी, जमीन-जायदाद, किसी भी प्रकार का निवेशDhanteras 2020 news
धनु : सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, शेयर बाजार, जमीन-जायदाद
मकर : चांदी, जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, स्टील के फर्नीचर
कुंभ: सोना, फिक्स डिपाजिट. चांदी, वाहन की खरीदारी से बचें
मीन : हर प्रकार की खरीदारी एवं निवेश श्रेयस्कर रहेगा