
लेबनान की राजधानी बेरूत में भयंकर विस्फोट..सड़कें लाशों से पटी..!
On
लेबनान देश की राजधानी बेरूत में भयंकर विस्फोट हुआ है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:इजराइल देश की सीमा से जुड़े देश लेबनान की राजधानी बेरूत में भयंकर विस्फोट हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरूत की सड़कें लाशों से पटी पड़ी हैं।हजारों की सँख्या में लोग घायल हैं।हर तरफ़ चीखने, चिल्लाने और रोने का शोर है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक़ धमाका शहर के तटीय इलाक़े में हुआ है। प्रशासन को आशंका है कि इसमें कई लोग हताहत हुए हैं।ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में धमाके के दृश्य काफ़ी भयावह हैं। आग की लपटों के साथ धुएं के गुब्बार उठ रहे हैं।
Tags:
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
