Earthquake In Taiwan: भूकम्प से दहल उठा ताइवान, मचा हाहाकार ! देखें भूकम्प की खौफ़नाक तस्वीरें व वीडियोज़
ताईवान में भूकंप
ताइवान (Taiwan) में आये जोरदार भूकंप (Earthquake) के झटकों ने तबाही (Devastation) मचा कर रख दी है. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. इमारतें धराशायी हो गयी कुछ तो गिरते-गिरते टेढ़ी हो गईं. जो कभी भी ढह सकती है, ताइवान के तमाम शहरों में आए तेज भूकंप के खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है यह भूकंप रिक्टर स्केल 7.2 तीव्रता मापा गया है. हुएलिन (Huaelin) शहर भूकम्प केंद्र रहा जहां 7.5 तीव्रता मापी गयी है. 25 साल पहले आये भूकम्प से इस भूकम्प के झटके काफी तेज रहे हैं.

भूकम्प के झटकों से दहल उठा ताइवान
बुधवार सुबह ताइवान (Taiwan) में भूकंप के झटको से ताइवान दहल उठा (Taiwan Was Shaken). ताइवान से सटे हुए कई शहर बड़ी-बड़ी इमारतें धराशाई (Building Collapse) हो गई यही नहीं सबसे ज्यादा भूकम्प का असर ताइवान के हुएलिन शहर (Huaelin) में दिखा. रिक्टर स्केल 7.5 मापी गई है. बिजली, इंटरनेट सेवाएं ठप हो गयी. हुएलिन शहर भूकंप का केंद्र माना जा रहा है क्योंकि यही सबसे ज्यादा तीव्रता मापी गई जबकि ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipe) में 7.2 तीव्रता मापी गई है.
🚨#Breaking: Massive 7.5 and 7.4 earthquakes hit Taipei, Taiwan, causing buildings to collapse and triggering tsunami warnings.
— World News Global (@WorldNewsGb) April 3, 2024
Residents urged to evacuate immediately.#Taiwan #Taipei pic.twitter.com/Z9GVJUebvt
बिल्डिंग हो गईं टेढ़ी व धराशायी
इसके साथ ही ताइवान (Taiwan) के कई शहरों की इमारतें भी धराशाई (Building Collapse) हो गई है तो कई टेढ़ी हो गयी, पोल, सड़के व ब्रिज ऐसे हिल रहे जैसे कोई झूला झूला रहा हो, तो वही पहाड़ों से हुए भूस्खलन का भी खौफ़नाक मंज़र सामने दिखाई दे रहा हैं. यह भूकंप 25 सालों पहले आए भूकंप से भी कहीं अधिक था. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 4 की मौत हो गयी है और ये आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं भूकम्प को लेकर व सुनामी को देखते हुए जापान और फिलिपींस में भी अलर्ट जारी कर दिया है.
🚨🇹🇼 The recent 7.7 magnitude earthquake in Taiwan is the largest since 1999.
— World News Global (@WorldNewsGb) April 3, 2024
In 1999, a 7.6 magnitude quake claimed 2,400 lives and damaged 50,000 buildings.
Video is from 2024 earthquake.#earthquake #Taiwan pic.twitter.com/4PjUxaGRvl
खौफ़नाक वीडियोज़ व तस्वीरें
ताइवान के कई शहरों से जो वीडियो सामने आए हैं फिर वह बेहद ही दिल को झकझोर देने वाले हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक तरफ कई बिल्डिंग ऐसी भी दिखाई दी जो गिरते-गिरते टेढ़ी खड़ी हो गई है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है. इसके साथ ही पानी की लहरों को ऊपर आते हुए भी आप देख सकते हैं. वही पहाड़ों में हुए भूस्खलन की तस्वीर भी काफी डरावनी है.
🚨BREAKING: 7.5 magnitude earthquake in Taiwan #earthquake
— AJ Huber (@Huberton) April 3, 2024
The shaking was so bad that people commuting to work stopped.pic.twitter.com/jNgUZm9pMl
इसके साथ ही सड़कों का मंजर देख आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप की तीव्रता कितनी तेज रही होगी. किस तरह से सड़क हिल डुल रही है ऊपर खड़ी गाड़ियां भी ऐसा लग रहा जैसे कोई झूला झुला रहा हो. ब्रिज भी हिलता-डुलता हुआ दिखाई दे रहा है. ताइवान में जिस तरह से यह भूकंप आया है उसने पिछले 25 साल पहले आए हुए भूकंप की याद ताजा कर दी है जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी फिलहाल ताइवान में बड़ी संख्या में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
🚨 Terrifying footage of a Bridge in Taiwan during earthquake.#earthquake #Taiwan pic.twitter.com/1WolM6d96b
— World News Global (@WorldNewsGb) April 3, 2024
1999 में आया था तेज भूकम्प 2400 लोगों की हुई थी मौत
ताइवान के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वू चिएन फू ने कहा, 'भूकंप जमीन के करीब है और उथला है. इसे पूरे ताइवान और द्वीपों पर महसूस किया गया. 25 वर्ष पहले आये भूकम्प की तुलना में यह सबसे भयंकर भूकंप है. सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2400 लोगों की मौत हुई थी ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते है. आसपास शहरों को अलर्ट किया गया है.
🚨🇹🇼#Breaking: Rescue operations underway in Taiwan as buildings collapse from powerful earthquakes.
— World News Global (@WorldNewsGb) April 3, 2024
Individuals seen trying to escape tilted buildings from balconies.#earthquake #Taiwan pic.twitter.com/qRAL8Io1v9