oak public school

Earthquake In Taiwan: भूकम्प से दहल उठा ताइवान, मचा हाहाकार ! देखें भूकम्प की खौफ़नाक तस्वीरें व वीडियोज़

ताईवान में भूकंप

ताइवान (Taiwan) में आये जोरदार भूकंप (Earthquake) के झटकों ने तबाही (Devastation) मचा कर रख दी है. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. इमारतें धराशायी हो गयी कुछ तो गिरते-गिरते टेढ़ी हो गईं. जो कभी भी ढह सकती है, ताइवान के तमाम शहरों में आए तेज भूकंप के खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है यह भूकंप रिक्टर स्केल 7.2 तीव्रता मापा गया है. हुएलिन (Huaelin) शहर भूकम्प केंद्र रहा जहां 7.5 तीव्रता मापी गयी है. 25 साल पहले आये भूकम्प से इस भूकम्प के झटके काफी तेज रहे हैं.

Earthquake In Taiwan: भूकम्प से दहल उठा ताइवान, मचा हाहाकार ! देखें भूकम्प की खौफ़नाक तस्वीरें व वीडियोज़
ताईवान भूकम्प, image credit original source

भूकम्प के झटकों से दहल उठा ताइवान

बुधवार सुबह ताइवान (Taiwan) में भूकंप के झटको से ताइवान दहल उठा (Taiwan Was Shaken). ताइवान से सटे हुए कई शहर बड़ी-बड़ी इमारतें धराशाई (Building Collapse) हो गई यही नहीं सबसे ज्यादा भूकम्प का असर ताइवान के हुएलिन शहर (Huaelin) में दिखा. रिक्टर स्केल 7.5 मापी गई है. बिजली, इंटरनेट सेवाएं ठप हो गयी. हुएलिन शहर भूकंप का केंद्र माना जा रहा है क्योंकि यही सबसे ज्यादा तीव्रता मापी गई जबकि ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipe) में 7.2 तीव्रता मापी गई है.

बिल्डिंग हो गईं टेढ़ी व धराशायी

इसके साथ ही ताइवान (Taiwan) के कई शहरों की इमारतें भी धराशाई (Building Collapse) हो गई है तो कई टेढ़ी हो गयी, पोल, सड़के व ब्रिज ऐसे हिल रहे जैसे कोई झूला झूला रहा हो, तो वही पहाड़ों से हुए भूस्खलन का भी खौफ़नाक मंज़र सामने दिखाई दे रहा हैं. यह भूकंप 25 सालों पहले आए भूकंप से भी कहीं अधिक था. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 4 की मौत हो गयी है और ये आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं भूकम्प को लेकर व सुनामी को देखते हुए जापान और फिलिपींस में भी अलर्ट जारी कर दिया है. 

Read More: Abu Dhabi Hindu Mandir: अबूधाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन ! नागर शैली तर्ज व 27 एकड़ क्षेत्र में बना है यह भव्य मंदिर, 1 मार्च से कर सकेंगे दर्शन

खौफ़नाक वीडियोज़ व तस्वीरें

ताइवान के कई शहरों से जो वीडियो सामने आए हैं फिर वह बेहद ही दिल को झकझोर देने वाले हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक तरफ कई बिल्डिंग ऐसी भी दिखाई दी जो गिरते-गिरते टेढ़ी खड़ी हो गई है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है. इसके साथ ही पानी की लहरों को ऊपर आते हुए भी आप देख सकते हैं. वही पहाड़ों में हुए भूस्खलन की तस्वीर भी काफी डरावनी है.

इसके साथ ही सड़कों  का मंजर देख आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप की तीव्रता कितनी तेज रही होगी. किस तरह से सड़क हिल डुल रही है ऊपर खड़ी गाड़ियां भी ऐसा लग रहा जैसे कोई झूला झुला रहा हो. ब्रिज भी हिलता-डुलता हुआ दिखाई दे रहा है. ताइवान में जिस तरह से यह भूकंप आया है उसने पिछले 25 साल पहले आए हुए भूकंप की याद ताजा कर दी है जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी फिलहाल ताइवान में बड़ी संख्या में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

1999 में आया था तेज भूकम्प 2400 लोगों की हुई थी मौत

ताइवान के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वू चिएन फू ने कहा, 'भूकंप जमीन के करीब है और उथला है. इसे पूरे ताइवान और द्वीपों पर महसूस किया गया. 25 वर्ष पहले आये भूकम्प की तुलना में यह सबसे भयंकर भूकंप है. सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2400 लोगों की मौत हुई थी ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते है. आसपास शहरों को अलर्ट किया गया है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Kanpur News In Hindi: ससुराल से प्रताड़ित बेटी को दिलवाया तलाक ! फिर ढोल व गाजे-बाजे की धुन पर ससुराल से विदा कर लाये मायके, ऐसा सिखाया बेटी के पिता ने सबक Kanpur News In Hindi: ससुराल से प्रताड़ित बेटी को दिलवाया तलाक ! फिर ढोल व गाजे-बाजे की धुन पर ससुराल से विदा कर लाये मायके, ऐसा सिखाया बेटी के पिता ने सबक
यूपी (Up) के कानपुर (Kanpur) में एक अनोखा मामला (Unique Case) देखने को मिला है. जहां पर एक पिता ने...
Varun Gandhi Fatehpur: फतेहपुर लोकसभा सीट से क्या वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव ! बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण
Dhaniram Mittal News: एक ऐसा चोर जो बन बैठा था जज ! कौन है ये शातिर धनीराम मित्तल, जिसे कहते हैं इंटरनेशनल चोर
Agra News: पत्नी गुटखा खाकर चलाती है बुलेट ! पति को नहीं पसंद उसकी यह आदत, तलाक तक पहुँची नौबत
Lakhimpur Kheri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ ये
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Follow Us