Raja Bhaiya News:राजा भैया पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला-समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी (Nand gopal Gupta) ने राजा भैया (Raja Bhaiya News) पर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद राजा भैया समर्थकों (Raja Bhaiya Supporters) का गुस्सा फूट पड़ा है. दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच प्रयागराज में मारपीट हुई है.UP Latest News

Raja Bhaiya News:प्रतापगढ़ कुंडा से विधायक औऱ जनसत्ता दल के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी (Nand gopal Gupta) द्वारा माफ़िया, गुंडा आदि कहे जाने पर उनके समर्थक भड़क गए हैं।शुक्रवार रात राजा भैया समर्थकों (Raja Bhaiya Supporters) द्वारा प्रयागराज (Prayagraj News) में कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई जिसके बाद नंदी समर्थक भी मौक़े पर पहुँच गए दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।बवाल की सूचना पर मौक़े पर पहुँचीं पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया औऱ हंगामा कर रहे लोगों को थाने लेकर आ गई। Raja Bhaiya News
दरअसल हाल ही में योगी कैबिनेट में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi ) बीजेपी द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन में कौशाम्बी पहुँचें थे।यहाँ उन्होंने मंच से बोलते हुए राजा भैया की तुलना अंसारी, अतीक आदि से करते हुए माफ़िया औऱ गुंडा कहा था।उन्होंने यह भी कहा था कि राजा भैया (Raja Bhaiya News)जैसे लोगों को बीजेपी पार्टी में शामिल नहीं करेगी।
नंदी के इसी बयान के बाद पूरे प्रदेश में राजा भैया समर्थक लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।समर्थक नंदी के बयान पर कड़ा विरोध जताते उनसे बयान पर माफी मांगने की बात कह रहे हैं। Raja Bhaiya News