
Chhath Puja In UP News:सीएम योगी ने दस नवम्बर को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश जानिए कारण
छठ पर्व के अवसर पर यूपी में भी 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा सीएम योगी द्वारा की गई है. Chhath puja holiday announcement in up

Chhath Puja In UP:छठ महापर्व पर यूपी में भी 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश किए जाने की बात सीएम योगी द्वारा कही गई है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने सोमवार रात मण्डलायुक्तों औऱ जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया है. Holiday in up on 10 November chhat puja 2021
छठ महापर्व को देशभर में मनाया जाता है.चार दिवसीय इस लोक आस्था के पर्व के प्रति लोगों की गहरी आस्था है.ख़ासकर बिहार, झारखंड औऱ यूपी में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं.Chhath puja holiday up news
सोमवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा और आवश्यकता के अनुरूप निर्णय लेकर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे.राज्य सरकार ने अभी तक छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा था.जो अब सार्वजनिक अवकाश की श्रेणी में पहुँच गया है.Up holiday chhath puja news
