UP:यूपी में आने वाली है बम्फ़र सरकारी नौकरियों की बहार..योगी ने एक दिन का समय दिया.!
यूपी में योगी सरकार बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के बाद जाग गई है..सीएम योगी ने शुक्रवार को सभी विभागों से रिक्त पदों का पूरा आँकड़ा माँगा है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![UP:यूपी में आने वाली है बम्फ़र सरकारी नौकरियों की बहार..योगी ने एक दिन का समय दिया.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-09/1600429420.jpg)
लखनऊ:यूपी में सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है।सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जल्द जारी हो जाएंगे।सरकार भर्तियों को लेकर अब किस तरह से गम्भीर हो गई इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है शुक्रवार सुबह सीएम ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों से उनके उनके विभागों में रिक्त पड़े पदों का पूरा विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाने के बाद सीएम ने यह भी कहा कि यह डाटा कल तक(शनिवार) उपलब्ध करा दिया जाए।Government job vacancy in up
ये भी पढ़ें-UP:बेरोजगार युवाओं के आंदोलन से जागी योगी सरकार..शुरू होगी सभी विभागों में भर्तियां.!
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-"सभी विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए विभागों को रिक्तियों के आंकड़े कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता हमारी नीति है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाएगा।"up government job news
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे युवा साथियों में प्रतिभा है, क्षमता है, मेधा है।वर्तमान यूपी सरकार सभी को बिना भेदभाव के समान अवसर उपलब्ध करा रही है।सभी विभागों में रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
लम्बे समय तक खिंचने वाली परीक्षा प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा है कि भर्ती प्रकिया को आगामी 6 माह में सम्पन्न किया जाए।मतलब भर्ती के विज्ञापन से लेकर नियुक्ति पत्र तक की प्रक्रिया इसी 6 माह के भीतर सम्पन्न की जाएगी। cm yogi government job