Fatehpur Latest News:फतेहपुर जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट की मौत.ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

फतेहपुर जिला अस्पताल (Fatehpur District Hospital) के ब्लड बैंक में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात नंदकिशोर उमराव की शनिवार शाम अचानक हुए हादसे में मौत हो गई.परिजनों में कोहराम मच गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Fatehpur Latest News
Fatehpur Latest News In Hindi:किसी की मौत कब कैसे और कहां हो जाए पता ही नहीं चल पाता है.इसी लिए लोग अनायास ही कह देते हैं मौत अपना रास्ता ढूंढ लेती है.ऐसा ही कुछ हुआ है फतेहपुर जिला अस्पताल (Fatehpur District Hospital) के ब्लड बैंक (Blood Bank) में बतौर फार्मासिस्ट नियुक्त नंद किशोर उमराव के साथ.सब कुछ ठीक था वह पूरी तरह से स्वस्थ भी थे.अपने लभगभ बन चुके तीन मंजिला मकान की छत पर गए हुए थे.अचानक वह उसी छत सीधे नीचे बगल में खाली पड़े प्लाट में गिर पड़े औऱ मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. Fatehpur Crime News

जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम शहर के एक होटल में ब्लड डोनेट का कैम्प लगाए हुए थी.उस कैम्प में फार्मासिस्ट नंदकिशोर भी मौजूद थे.कैम्प ख़त्म करने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए.फार्मासिस्ट का शहर कोतवाली अंर्तगत जिला जेल के पीछे साईं विहार कालोनी में मकान है.यह मकान निर्माणाधीन है. Fatehpur Latest News

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल..
नंदकिशोर की अचानक गिरकर हुई मौत से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है.वह घर में पत्नी औऱ अपने दो बेटों के साथ रहते थे.बड़े बेटे की उम्र क़रीब 10 साल औऱ छोटा 5 साल का है.नंदकिशोर उमराव जनवरी 2016 से फतेहपुर जिला अस्पताल में कार्यरत थे.Fatehpur News
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों औऱ कर्मचारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है.सभी ने मृतक के घर पहुँचकर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की है.Fatehpur Latest News
घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट नंदकिशोर उमराव की छत से गिरकर मौत हुई है.सूचना पर पुलिस टीम मौक़े पर पहुँचीं थी शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.Fatehpur UP News
फार्मासिस्ट की अचानक इस तरह से हुए हादसे में मौत हो जाने से पूरे ज़िले में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.लेक़िन सच सिर्फ़ इतना है कि अब नंदकिशोर नहीं रहे. Fatehpur News
किसी शायर ने शायद सच ही लिखा है- "ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है...मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं"
Fatehpur Death News