भारत में बंद हो जाएगा व्हाट्सएप-ये है वजह..!
फेक न्यूज़ को लेकर सरकार औऱ व्हाट्सएप के बीच चल रही बातचीत के बीच अब कुछ ऐसी खबर आई है जिसको लेकर व्हाट्सएप यूज कर रहे लोगों के बीच खलबली मच गई है.. पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फेकन्यूज़ को लेकर पिछले कुछ महीनों से सरकार व व्हाट्सएप कम्पनी के बीच बातचीत चल रही है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत में जल्द व्हॉट्सएप को बंद किया जा सकता है। भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हॉट्सएप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा।कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।भारत में व्हॉट्सएप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और यह कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं।
लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी हर महीने 20 लाख व्हॉट्सएप अकाउंट को डिलीट कर रही है।ये कदम फेक न्यूज को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं. बता दें कि इसके लिए कंपनी ने मशीन लर्निंग सिस्टम का सहारा लिया है।जहां ये पता किया जा सकता है कि कौन कितनी तादाद में मैसेज कर रहा है तो वहीं किसके कितने अकाउंट्स हैं।