Royal Enfield Himalayan 450 Motorcycle: रॉयल एनफील्ड अपनी शानदार फीचर्स वाली हिमालयन 450 मोटरसाइकिल करेगी नवंबर में लांच
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, रॉयल एनफील्ड कई मॉडल को बाजार में उतार रहा है. रॉयल एनफील्ड अब जबरदस्त फीचर्स से लैस हिमालयन 450 मोटरसाइकिल को देश की सड़कों पर टेस्टिंग के लिए उतार रहा है. माना जा रहा है इस मोटरसाइकिल को नवम्बर में लांच किया जाएगा.
हाईलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मोटरसाइकिल है कितनी खास,जानिए इसके फीचर्स के बारे में
- मनाली की सड़कों पर की जाएगी टेस्टिंग, नवम्बर तक होगी लांच
- अद्भुत फीचर्स से भरपूर, दिखने में बाइक जैसी
Great features of Himalayan 450 motorcycle : रॉयल एनफील्ड अपने मोटर साइकिल,बुलेट के मॉडल को लेकर प्रसिद्ध है. नए-नये मॉडल मोटरसाइकिल के बाजारों में उतार रही है. आने वाले फेस्टिव सीजन में रॉयल एनफील्ड अपना जबरदस्त लेटेस्ट मॉडल वाली मोटरसाइकिल को उतारने का प्लान बना रहा है. जानिए ये कौन सी एडवेंचर मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल के कैसे हैं फीचर्स और कैसा दिखता है मॉडल.
मनाली की सड़कों पर हिमालयन 450 की टेस्टिंग
रॉयल एनफील्ड जल्द ही त्योहारों के सीजन में बड़ा धमाका कर सकती है. रॉयल एनफील्ड का जब भी नाम आता है तो बुलेट का ख्याल अपने आप मन में आ जाता है. लेटेस्ट फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 मोटरसाइकिल को मनाली की सड़कों पर टेस्टिंग के लिए उतारने का प्लान किया है. एडवेंचर से भरपूर सड़को पर इस मोटरसाइकिल की टेस्टिंग की जाएगी. बात की जाए हिमालयन 450 की लॉन्चिंग तो माना जा रहा है कि नवम्बर 2023 में इसकी लांचिंग कर दी जाएगी. रिव्यू राइड 30 अक्टूबर और 1 नवम्बर को किया जाएगा.
टीजर कम्पनी कर चुकी है जारी, लुक बेहद शानदार
हिमालयन 450 मोटरसाइकिल की बात करें तो दिखने में यह एक बाइक की तरह ही है. मडगार्ड चोंच की तरह दिखाई देगा. जो स्पोर्ट्स मॉडल बाइक का लुक देगा. इसका टीचर भी कम्पनी जारी कर चुकी है. यह एडवेंचर बाइक का पूरा मजा देगी. मॉडल की बात करें तो अपकमिंग हिमालयन मौजूदा हिमालयन के समान दिखती है. इसमें प्रीमियम बिट्स और कई एलिमेंट्स भी होंगे.
ऐसे हैं हिमालयन 450 के फीचर्स
हिमालयन 450 मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोकर्स और नया सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके साथ ही 450 सीसी का लिक्विड कूल, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. ये 40 बीएचपी का पावर प्रदान करेगा. ऑफ रोडिंग के हिसाब से ट्यून किये सस्पेंशन और 6 स्पीड गियरबॉक्स बाइक को मिल सकते हैं.कीमतो का आंकड़ा अबतक सही नहीं आ सका है.