Oneplus 12R Refund: वनप्लस 12R सीरीज में आई ये समस्या ! अब कंपनी देगी फुल रिफण्ड, बस करना होगा ये काम

OnePlus 12R

प्रीमियम फोन बनाने वाली बड़ी चीनी कंपनी वनप्लस ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके अंतर्गत कंपनी ने अपने एक मोबाइल को वापस मंगवाया है जिसके बदले कंपनी पूरा पैसा वापस करने तक का बड़ा ऐलान किया है आपको बताते चले की हाल ही में कंपनी ने One plus 12 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे लेकिन कुछ यूजर्स को One plus 12R फोन में कुछ समस्याएं हो रही थी क्या है यह समस्या क्या है यह पूरा मामला आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए.

Oneplus 12R Refund: वनप्लस 12R सीरीज में आई ये समस्या ! अब कंपनी देगी फुल रिफण्ड, बस करना होगा ये काम
वनप्लस 12r, image credit original source

वनप्लस की इस सीरीज पर यूजर्स की शिकायत

OnePlus लवर्स के लिए ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है. जिस किसी ने OnePlus 12R हाई स्टोरेज कांफ़्रिग्रेशन परचेज किया था उन्हें मार्च महीने के मध्य में पूरा पैसा वापस मिल जाएगा क्योकि OnePlus 12R के 256 GB वैरिएंट को USF 4.0 स्टोरेज के साथ लांच किया गया था, लेकिन सैकड़ो यूजर्स ने इसकी ऑनलाइन शिकायत करते हुए बताया कि, उन्हें इस डिवाइस में रीड और राइट स्पीड बहुत ही कम मिल रही है.

कंपनी ने मानी अपनी गलती

OnePlus एक ऐसी चाइनीज कंपनी है जो अपने प्रीमियम फोन्स बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. कई बार इनके फोन में खामियो की शिकायत पर उन फोन्स को पूरी तरह से रिप्लेश या रिफंड किया गया है. इस बार भी यूजर्स द्वारा मिली शिकायत के बाद कंपनी ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा कि, OnePlus 12R वैरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज को गलती से इंसटाल कर दिया गया है ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों से वायदा करते हुए कहा है कि मार्च महीने के मध्य में उन सभी ग्राहकों को पूरा रिफण्ड दिया जाएगा जिन्हें इस तरह की समस्या हो रही है.

Oneplus 12R में क्या है समस्या?

कंपनी ने पिछले महीने OnePlus 12 सीरीज को लांच किया था इस सीरीज में कंपनी की ओर से दो फोन लॉन्च किए गए थे. one plus 12R को Trinity Engine के साथ लॉन्च किया गया था जिसके लिए नया सॉफ्टवेयर Algorithms का इस्तेमाल किया गया है फोन की memory और storej को फास्ट करने में सहायता प्रदान करेंगे जिससे कि फोन मक्खन की तरह स्मूथली काम करें लेकिन इस बीच कंपनी की ओर से कुछ हैंडसेट में एक गलती हो गई है जिसमें UFS 3.1 दिया गया है यही कारण है कि इन फोन धारकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है इन दोनों में फर्क?

UFS 4.0 स्टोरेज बेहद फास्ट रेड और राइट की स्पीड देता है जो फोन को काफी ज्यादा स्मार्ट बनाता है लेकिन UFS 3.1 की स्पीड UFS 4.0 की मुकाबले बेहद कम है UFS 3.1 चिपसेट को कई बजट प्रीमियम फोन में देखा जा सकता है जिसका प्रयोग वनप्लस 11 सीरीज में भी शामिल किया गया है अब वनप्लस की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है जिसमें 256GB Storage variant को परचेस करने वाले यूजर्स को पूरा रिफंड दिया जाएगा इसके लिए उन्हें 16 मार्च तक का इंतजार करना होगा.

Read More: Maruti Suzuki Swift Hatchback: 19 साल बाद एक बार फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने नए लुक और बेहतर डिजाइन के साथ हो गयी लांच

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us