Maruti Suzuki Swift Hatchback: 19 साल बाद एक बार फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने नए लुक और बेहतर डिजाइन के साथ हो गयी लांच
देश की जानी मानी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 9 मई को अपनी सबसे पॉपुलर कारों (Popular Cars) में से एक स्विफ्ट (Swift) के प्रति मिले लोगों के रिस्पांस के बाद नए जनरेशन मॉडल (New Generation Model) को लांच (Launch) कर दिया है. इस बार के इस मॉडल में 5 बड़े बदलाव किए गए है जो पुराने मॉडल से बेहद अच्छे है. साथ ही ये कार हैचबेक (Hatchback) वाला मॉडल है.
19 साल पहले लांच की गई इस कार में किए गए कई अहम बदलाव
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे पॉपुलर कारो में से एक स्विफ्ट कार को पहले से और भी ज्यादा बेहतर व आकर्षक लुक के साथ लॉंन्च किया है. बताते चले कि, 19 साल पहले लांच हुई ये कार मध्यमवर्गीय लाखों-परिवारों की पहली पसंद बनी रही है, लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजार में नयी जनरेशन को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ बड़े बदलाव किए है सबसे पहले बात करते है किसी भी गाड़ी को क्षमता देने के लिए उसके इंजन के बारे में कंपनी ने ऐसा दावा करते हुए कहा है कि इसमें लगा इंजन बेहतर माइलेज देगा. इस नई जनरेशन स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर की सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, जो 82 पीएस का पावर और 112 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम होगा वही स्पीड बढ़ाने के लिए इसमें मैनुअल 5 गियर सिस्टम दिए गए हैं जो एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर का एवरेज देगी.
पार्किंग सेंसर के साथ-साथ किए गए हैं कई अहम बदलाव
न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में इसके लुक और डिजाइन पर भी काफी काम किया गया है यही नहीं ओवरऑल एक्सटीरियर को निश्चित रूप से बेहतर किया गया है जिसमें नई फ्रेंड ग्रिल नए एल शेप, डीआरएल नया हैंड लैंप, एलईडी फ्रंट फोग लैंप्स, 16 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील बेहतर बंपर समेत कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं बात की जाए इस गाड़ी के डैशबोर्ड की तो इसमें भी काफी बदलाव किए गए हैं एंटरटेनमेंट को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए इसमें 9 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंस्टॉल की गई है. जो वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कर प्ले सपोर्ट के साथ-साथ वायरलेस चार्जर कनेक्ट का टेक्नोलॉजी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स रियल एक इवेंट साउंड सिस्टम समेत अन्य कई खूबियां जोड़ी गयी है.
10 वेरिएंट के साथ किया जा सकता है लॉन्च
किसी भी कार को खरीदने से पहले लोग उसके सेफ्टी फीचर्स को भी चेक करते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए इस नए वेरिएंट में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग लगाए गए हैं पार्किंग के समय ड्राइवर को सुविधा प्रदान करने के लिए पार्किंग सेंसर और कैमरा भी लगाया गया है इस गाड़ी को लस्टर ब्लू और नोवल ऑरेंज जैसे दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है इन सारी खूबियां के साथ इस गाड़ी के 10 वेरिएंट लॉन्च किया जा सकते हैं जिनमें सीएनजी ऑप्शन भी इंक्लूड रहेगा. 2024 मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है.