Facebook Instagram Hack: फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से ऐसे बचाएं, जान लें इन बातों को

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हैकर्स की ज्यादातर नजर रहती है, अक्सर शिकायत आती है कि फेसबुक अकॉउंट हैक कर लिया गया है, फिर हैकर्स इन्हीं एकाउंट्स को निशाना बनाकर ठगी करते हैं. ऐसे में अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक होने से सुरक्षित रखना है, तो आपको सेटिंग में इस तरह का बदलाव करना होगा. इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले इन दोनों प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर मौजूद है. जिन्हें स्टार्ट करने के बाद आपका एकाउंट हैक होने से बच जाएगा.

Facebook Instagram Hack: फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से ऐसे बचाएं, जान लें इन बातों को
फेसबुक और इंस्टाग्राम रखे सुरक्षित, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • फेसबुक और इंस्टाग्राम को रखे सुरक्षित, जानिए इस प्लेटफार्म की सेटिंग के बारे में
  • फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेटिंग पर जाकर करें क्लिक और अंदर आजकर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन पर करें क्लिक
  • हैक होने से बच जाएगा ये प्लेटफॉर्म

Facebook and Instagram Safe : बढ़ती तकनीकी व्यवस्था और सोशल साइट्स प्लेटफार्म का प्रयोग तो अच्छा है, इन्ही प्लेटफार्म के जरिये लोगों को ठग भी लिया जाता है, यह काम हैकर्स का होता है. जो आपकी प्राइवेसी को कैच कर उसका दुरुपयोग करते हैं. यदि अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म को हैकर्स से बचाना है तो कुछ महत्वपूर्ण बिंदु सेटिंग में मौजूद हैं. जिनका प्रयोग कर आप अपने अकॉउंट की सुरक्षा कर सकते हैं.

अपने एकाउंट्स की खुद सुरक्षा करें

फेसबुक का तो लोगों में पहले से ही क्रेज रहा है, अब इंस्टाग्राम का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ा है, यूजर्स रील्स और फोटोज अपने इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. कई बार देखा जाता है कि लोगों के फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर लिये जाते हैं. जिसके बाद हैकर्स उस अकॉउंट का दुरूपयोग कर लोगों से ठगी कर लेते हैं. ऐसे में जरूरी है कि खुद ही अपने इस अकॉउंट की सुरक्षा करें.

टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर उपलब्ध

Read More: Maruti Suzuki Swift Hatchback: 19 साल बाद एक बार फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने नए लुक और बेहतर डिजाइन के साथ हो गयी लांच

आपको बता दें कि यूजर्स अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सेटिंग का प्रयोग करें. इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले इन दोनों प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर उपलब्ध है.

इस फीचर को प्रारम्भ करके यूजर्स अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं. जिसके बाद जब यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू हो जाएगा जिसके बाद कोई यदि आपका अकाउंट लॉगिन करने का प्रयास करेगा, तब आपको एक अलर्ट मैसेज मिलेगा. 

Read More: Jio New Recharge Plans: जियो के नए प्लांस आपके होश उड़ाने वाले हैं ! यूजर्स बोले देश हित में हो रहा काम

फेसबुक को ऐसे रखें सुरक्षित

Read More:  Oneplus Nord Ce4 Smartphone Launch: वनप्लस ने लांच किए मिड रेंज के दो और सस्ते 5G फोन्स ! कीमत और फीचर्स हैं कमाल

फेसबुक वाले इस तरह से अपना एकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं. पहले वे फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें और स्क्रीन पर ऊपर बार पर क्लिक करते हुए 'सेटिंग्स' पर जाएं. फिर 'सिक्योरिटी और लॉगिन' पर क्लिक करें. अब आपको नीचे यह ऑप्शन दिखाई देगा 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' पर क्लिक कर लें. इसके बाद 'यूज टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' पर क्लिक करके 'टेक्स्ट मैसेज' या 'ऑथेंटिकेशन ऐप' विकल्प चुनें. मैसेज का चयन करने पर टेक्स्ट मैसेज में पिन आएगा और ऐप चुनने पर उस ऑथेंटिकेशन ऐप में पिन दिखेगा. जब भी अकाउंट लॉगिन करते हैं तो हर बार नया पिन मिलेगा.

इंस्टाग्राम की सेटिंग से करें सुरक्षित

इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके आईजी पेज पर जाएं. जो 3 लाइन मेनू दिख रही है उसपर क्लिक करते हुए सेटिंग्स में जाएं. यहां सिक्योरिटी पर क्लिक करके 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' पर क्लिक करें. इसके बाद 'टेक्स्ट मैसेज' पर क्लिक करते हुए पिन जेनरेट होगा. फिर उस पिन को दर्ज करें. यह प्रक्रिया पूरी होने पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू हो जाएगा और भविष्य में लॉगिन करने के लिए हर बार नया पिन मिलेगा.

 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us