Premanand Maharaj Pravachan: किन आदतों से घर में लक्ष्मी जी नहीं टिकती ! प्रेमानन्द महाराज जी ने बतायी वजह

Premanand Maharaj Motivational Tips
वृन्दावन वाले प्रेमानन्द महाराज (Premanand Maharaj) एक प्रख्यात संत (Famous Saint) हैं. दूर-दूर से लोग उनके दर्शन (Visit) के लिए पहुंचते हैं. रात्रि 3 बजे से ही वे परिक्रमा करने निकल पड़ते हैं. परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की भीड़ हमेशा उनकी एक झलक पाने के लिए रात से ही लगी रहती है. उनके कई ऐसे प्रवचन (Sermon) हैं, या लोगों के प्रश्नों के जवाब है जिनका उत्तर वे बड़े ही सहज अंदाज में देते हैं. वीडियो में उन्होंने बताया है कि किन आदतों (Habits) के चलते लक्ष्मी जी नहीं टिकती जिससे दरिद्रता (Poverty) बनी रहती है.
मधुर सत्संग व प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं प्रेमानन्द महाराज
प्रेमानन्द महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) एक महान संत (Saint) हैं. उनके भक्तों की संख्या हज़ारों नहीं लाखों में हैं. लोगों की जिंदगी से जुड़े अच्छे और बुरे जो भी प्रश्न होते हैं. प्रेमानन्द जी मधुर सत्संग, प्रवचन (Satsang- Sermon) के साथ ही उसका निदान कर देते हैं. उनके बताए गए हर सकारात्मक मार्ग को लोग भी फॉलो करते हैं. इन दिनों महाराज जी ने एक वीडियो में बताया कि किन आदतों के चलते लक्ष्मी जी (Lakshmi) रूठ कर चली जाती है. जिससे गरीबी और दरिद्रता (Poverty) बनी रहती है. प्रेमानन्द महाराज जी राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं. उन्होंने बताया ये कुछ कारण है जिनसे लक्ष्मी जी रूठ जाती है.
किन आदतों से रूठ जाती है लक्ष्मी, बताई वजह

ऐसे भी आती है आर्थिक तंगी ऐसा करने से बचें
भोजन करने के बाद भोजन की थाली (Food Plate) में हाथ धोना (Washed Hands) यह भी आर्थिक तंगी का संकेत है इससे आप अन्न का अपमान कर रहे हैं. गंदे कपड़े न पहनें (Dirty Clothes), शाम के समय बर्तन झूठे (False Utensils) नहीं छोड़ने चाहिए जहां ऐसा होता है वहां दरिद्रता (Poverty) बनी रहती है. इसलिए बर्तनों को धोकर रख देना ही उचित होगा. जो स्त्री हमेशा घर में गुस्सा रहती है, बात-बात पर क्रोधित होती है उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता.