Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

राजन जी महाराज जीवन परिचय: मशहूर कथावाचक 'Rajan Ji Maharaj' की राम कथाएं मोह लेती हैं हर किसी का मन ! जानिए कौन हैं राजन जी महाराज, कितनी है फीस?

राजन जी महाराज जीवन परिचय

परमपूज्य सुप्रसिद्ध कथावाचक (Storyteller) राजन जी महाराज (Rajan Ji Maharaj) को कौन नहीं जानता. उनकी रामकथाएं मात्र सुनकर ही जीवन धन्य हो जाता है. कोलकाता के ब्राह्मण परिवार में जन्मे राजन जी महाराज भोजपुरी और मैथिली भाषा में सुदंर भजन-गीत भी गाते हैं. उनके द्वारा सीता-राम, सीता-राम, सीता राम कहिए भजन सबकी जुबां पर रहता है. उनका मानना है कि हर किसी को अध्यात्म, भजन और रामकथा श्रवण जरूर करनी चाहिए. जिससे आपके व्यक्तित्व में नई ऊर्जा का संचार होगा.

राजन जी महाराज जीवन परिचय: मशहूर कथावाचक 'Rajan Ji Maharaj' की राम कथाएं मोह लेती हैं हर किसी का मन ! जानिए कौन हैं राजन जी महाराज, कितनी है फीस?
रामकथा वाचक राजन जी महाराज : फोटो साभार सोसल मीडिया

प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज की रामकथाएं 

मानव जीवन का उद्देश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होता है. अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से करना होता है और यहां तक केवल प्रभू की आराधना, भजन और कथा श्रवण से पहुंचा जा सकता है. वे ही हैं जो इस सकारात्मक ऊर्जा का हमारे इस शरीर में संचार करेंगे और नई प्रेरणा देंगे.

ये कहना पूज्य सुप्रसिद्ध कथावाचक (Famous Storyteeler) राजन जी महाराज (Rajan Ji Maharaj) का है जिनकी कथाओं से पूरा पंडाल भरा रहता है. बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष और अब युवाओं में भी उनकी रामकथाएं (Ram katha) श्रवण में रुचि बढ़ी है.  

कौन हैं परमपूज्य राजन जी महाराज (Rajan Ji Maharaj Biography)

परमपूज्य मशहूर (Famous) कथावाचक (Story teller) राजन जी महाराज (Rajan Ji Maharaj) का जन्म 6 सितम्बर 1982 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनका असली नाम राजन तिवारी (Rajan Tiwari) है और इनके पिता (Father Name) का नाम शिवजी तिवारी (Sheojee Tiwari) है जो स्वयं एक आध्यात्मिकता से जुड़े थे. जानकारी के मुताबिक ये मूलरूप से बिहार के सिवान (Siwan) के रहने वाले हैं 

प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से की. स्नातक (Graduate) कैमिस्ट्री (Chemistry) ऑनर्स से किया. कुछ दिनों उन्होंने नौकरी भी की. फिर वे वर्ष 2001 में परमपूज्य प्रेममूर्ति संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के सानिध्य में आकर उन्होंने अपना स्वरूप धीरे-धीरे ही बदलना शुरू किया.

Read More: Magh Purnima Kab Hai 2025: माघी पूर्णिमा कब है? इन उपायों से होगी धन वर्षा, जानिए शुभ मुहूर्त

लेकिन वास्तविक रूप से वर्ष 2011 में राजन जी महाराज ने कथा बाचना प्रारंभ किया. फिर वे भक्तों को भगवान राम से जुड़ी कथाएं सुनाने लगे. धीरे-धीरे वे प्रसिद्ध कथावाचक बन गए. आज देश-विदेश के कोने-कोने में पंडालों में उनकी राम कथाओं को सुनने के लिए हज़ारो- लाखों की भीड़ उमड़ती है. उनके कई भजन और गीत सुप्रसिद्ध हैं. 'सीता राम, सीता राम, सीता राम कहिए' भजन बहुत ही प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं देश और विदेशों में इनकी राम कथाएं, गीत और भजन प्रसिद्ध हैं.

Read More: Holi Me Gobar badkulla Balle Ka Mahtva: जानिए होलिका दहन में गोबर के उपलों से बनी मालाओं का क्या है महत्व?

राजन जी भोजपुरी और मैथिली भाषा में भक्ति गीतों को सुर देने के लिए विख्यात हैं. विदेशों में भी उनकी कथाएं होती हैं. ब्रिटिश संसद में राजन जी महाराज को सम्मानित भी किया जा चुका है. उनकी राम कथाएं, गीत और भजन सुनकर लोग अपने आपको धन्य मानते हैं.

Read More: Who Is Avimukteshwaranand: कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ! जो अपने प्रखर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं 

पंडाल में आये लोगों को दिक्कत न हो, लाखों रुपये लेते हैं फीस

उनके द्वारा सुनाई जाने वाली रामकथाएं लोगों का मन मोह लेती है. रामकथा से ही लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान (Spiritual) भी देते हैं. लोग भी इन्हें अपना आदर्श मानते हैं. राजन जी महाराज की कथाओं से प्रेरित (Inspired) युवाओं की संख्या भी कहीं अधिक है. उनका कहना है कि जीवन को सार्थक और अच्छा बनाने के लिए हर पीढ़ी को अध्यात्म से जुड़ने की जरूरत है.

उनके सुप्रसिद्ध भजन जैसे बड़ा निक लागे राघव जी के, प्रभू जी के रहिया रोज निहारल, प्रभू हम भी शरणागत हैं, कथा कहिए भोले भंडारी जी, कैलाश के निवासी समेत कई प्रसिद्ध भजन हैं. पूज्य श्री राजन जी महाराज की राम कथाओं में उमड़ने वाली भीड़ भारी संख्या में होती है. वे कथाओं के लाखों रुपये लेते हैं. जिससे पंडाल में आये हुए भक्तों को कथा सुनने में किसी प्रकार की समस्या न हो. स्टॉफ भी पंडाल में पर्याप्त तैनात रहता है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में इन दोनों होली मिलन समारोह में पूरा जनपद डूबा हुआ है. मलवां...
Fatehpur News: फतेहपुर में मुलायम सिंह सहित 32 लोगों पर मुकदमा ! वजह कुछ ये बताई जा रही है
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या है CBI की क्लोजर रिपोर्ट ! रिया चक्रवर्ती का क्या हुआ, जानिए मौत या मिस्ट्री 
Aaj Ka Rashifal 23 March 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें मेष से मीन तक कैसा रहेगा रविवार
Saharanpur News: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात ! भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली
Fatehpur News: फतेहपुर में महिला की 'बोल्डनेस' पर फिदा हुए गुरुजी, भेजे ऐसे मैसेज, उड़ गए होश ! BSA ने किया सस्पेंड
Lucknow News: /लखनऊ में इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Follow Us