फ़तेहपुर:सियासी चांट लगाकर वोटरों को लुभाने में लगी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री।
खेतों में गेंहूँ काटने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव प्रचार के दौरान चांट के ठेले में चांट लगाते दिखाई दे रहीं हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: लोकसभा चुनाव आते ही नेता अपने वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के जतन करते दिखाई दे रहें हैं।गरीबों के यहां खाना खाने से लेकर खेतों में गेंहूँ काटने तक मजबूर नेता चुनाव जीतने के लिए सभी जतन आजमाने की कोशिश कर रहें हैं।
ऐसा ही एक मामला शनिवार को जिले के मकनपुर गांव में भी देखने को मिला जहां चुनावी प्रचार करने गईं भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अचानक एक चांट के ठेले में पहुंच गईं और ख़ुद चांट बनाने लगी।
चुनावी रण भेरी में वोटरों को लुभाने का यह तरीका सभी राजनैतिक दल लगातार आजमा रहें हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन नेताओं के दर्शन तक दुर्लभ हो जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि, सत्ता की लालसा में मीडिया की सुर्खियां बनने वाले नेताओं के यह चित्र कहीं गरीबों के साथ मज़ाक तो नहीं?