Rahul Gandhi News : सदन में राहुल गांधी पर बीजेपी महिला सांसदों ने अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप, स्पीकर से कार्रवाई की मांग
अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बड़ा आरोप बीजेपी महिला सांसदों ने लगाया है.राहुल स्पीच खत्म करने के बाद जब बाहर जाने लगे तभी उन पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया.जिसके बाद बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की जाते-जाते स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए.
हाईलाइट्स
- अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान सदन में राहुल की स्पीच,केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला
- बीजेपी महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत महिला सांसदों ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर की कार्रवाई की मांग
Rahul Gandhi of indecent behaviour in the House : लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर पहली दफा बोले,जहां उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर केन्द्र सरकार ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सत्ता पक्ष ने कड़ा विरोध जताया.स्मृति ईरानी की स्पीच से पहले ही राहुल अपनी स्पीच खत्म कर जाने लगे.तभी उनपर बीजेपी महिला सांसदों ने अभद्र व्यवहार का गम्भीर आरोप लगाया.जिसपर स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए उनपर जमकर निशाना साधा.
मानहानि केस से राहत मिलने के बाद लोकसभा में पहली दफा बोले राहुल
दरअसल मानहानि केस मामले से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर पहली दफा लोकसभा में अपना भाषण दिया.लोकसभा में भाषण की शुरुआत राहुल गांधी ने ही की. राहुल ने शुरुआत करते हुए सबसे पहले भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया और उस पर मिले तमाम अनुभवों को और समस्याओं का जिक्र किया.
मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल
इसके पश्चात राहुल यही नहीं रुके उन्होंने मणिपुर हिंसा के मामले का मुद्दा उठाया. केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और उनकी नाकामियों को बताया. इस दौरान मणिपुर में हुई हिंसा मामले में भारत माता की हत्या का सीधा आरोप केंद्र सरकार पर लगाया.और सरकार को इस हत्या का दोषी ठहराया.इस बीच सत्तापक्ष ने राहुल की इस बात का पुरजोर विरोध जताया.
बीजेपी महिला सांसदों ने लगाए गम्भीर आरोप,स्पीकर से की शिकायत
वहीं अपना भाषण समाप्त करने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर जाने लगे. उस वक्त स्पीच स्मृति ईरानी दे रही थी. तभी स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए हुए आरोप लगाया कि जाते-जाते स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए.संसद में अभद्र व्यवहार किया है.दरअसल बीजेपी महिला सांसदों का आरोप है कि मौजूद सांसदों के सामने राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस का इशारा किया है. जिसकी शिकायत उन्होंने स्पीकर से की है.
राहुल गांधी ने सदन में महिला सदस्यों का अपमान किया है.कई महिला सांसदों ने जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने इस मामले की शिकायत सदन में की है.सदन में इस तरह के व्यवहार को अशोभनीय और अनुचित बताया.संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.उन्होंने सदन में अभद्र आचरण के आरोप में स्पीकर ओम बिरला को कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर की हुई चिट्ठी दी है. और इस पर कार्रवाई की मांग की है.