राजनीति:एनडीए से अलग हुई शिवसेना..अरविंद सावंत का मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा.!
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच एनडीए से शिवसेना अलग हो गई..शिवसेना के अरविंद सावंत में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है..पढ़े एक रिपोर्ट।

डेस्क:महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी तकरार शिवसेना के एनडीए से अलग हो जाने के रूप में सामने आई है।
ये भी पढ़े-नई दिल्ली:प्रियंका गांधी से सरकारी बंगला खाली करा सकती है सरकार..!
महाराष्ट्र में करीब क़रीब शिवसेना और एनसीपी सरकार बनाने को लेकर रजामंद हो गए हैं।जबकि कांग्रेस इस सरकार में बाहर से समर्थन देकर शामिल रहेगी।
मोदी कैबिनेट में शामिल शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा से दिया है।उन्होंने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि हमारा गठबंधन खत्म हुआ। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शिवसेना महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि सरकार बनाने को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना बातचीत कर रही है। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य के साथ शरद पवार से मिलने के लिए उनके आवास जा रहे हैं।