×
विज्ञापन

Visa Mandir In Hyderabad : हैदराबाद के इस अनोखे मंदिर में VISA पाने के लिए लोग लगाते हैं अर्जी!

विज्ञापन

वीजा के लिए दूतावास में लोग वैसे तो अप्लाई करते हैं, लेकिन यदि आपको वीजा मिलने में देरी हो रही है या किन्ही कारणों से नहीं बन पा रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है कहते हैं आस्था में ही शक्ति होती है, इसका जीता जागता उदाहरण हैदराबाद का ये चिलकुर बाला जी मन्दिर है, ऐसी मान्यता है कि यहां भक्त दर्शन के साथ ही वीजा पाने की अर्जी लगाने के लिए आते हैं. और उनकी मनोकामना वीजा की पूरी होती है. तबसे इस मंदिर का उपनाम वीज़ा मन्दिर भी पड़ गया.

हाइलाइट्स

हैदराबाद के चिलकुर बाला जी मन्दिर में वीजा की लोग लगाने आते हैं अर्जी

भक्तों की इस मंदिर में विशेष आस्था, मान्यता है वीजा की अर्जी हो जाती है पूरी
दूर-दूर से आते हैं भक्त, वीजा मन्दिर के नाम से जाना जाता है यह मंदिर

People apply for visa in Balaji temple Hyderabad : हमारे देश में कई ऐसे रहस्यमयी और चमत्कारिक मन्दिर है, जिनका विशेष पौराणिक महत्व है. इसी क्रम में हैदराबाद के चिलकुर में बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है, यहां वीजा पाने की अर्जी लगाने देश भर से भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. भक्तों की ऐसी आस्था है कि यहां उनकी वीजा की अर्जी जल्दी पूर्ण होती है.

विज्ञापन
विज्ञापन

दूर-दूर से भक्त लगाने आते हैं वीज़ा की अर्जी

हैदराबाद के चिलकुर में प्रसिद्ध बालाजी मन्दिर है, यहां श्री वेंकटेश्वर बालाजी की पूजा होती है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं, ज्यादातर भक्त वीजा पाने की अर्जी लगाने के लिए यहां दर्शन करने आते हैं. कहा जाता है यह एक ऐसा मन्दिर है यहां वीजा की अर्जी लगाने के बाद उनकी वीजा मिलने का और विदेश जाने का सपना पूरा हो जाता है. 

50 हज़ार से ज्यादा उमड़ती है भक्तों की भीड़, भगवान की कृपा से हुआ पूरा काम

यहां हर सप्ताह 50 हज़ार से ज्यादा भक्तों की भीड़ उमड़ती है. शुक्रवार व रविवार को ज्यादा भीड़ उमड़ती है. यहां भक्त वीजा की अर्जी के लिए आते हैं, जब उनका काम पूरा हो जाता है तो फिर उन्हें यहां दर्शन के लिए आना होता है. दरअसल यहां वीजा की अर्जी को लेकर कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, और भक्तो में ऐसी गहन आस्था है, कि उनका यह काम भगवान की कृपा से पूरा हुआ है. जिसकी वजह से यह मंदिर वीजा मन्दिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया. 

इस तरह भक्त वीज़ा की लगाते हैं अर्जी

जिन लोगों को वीजा पाना होता है, उन्हें इस मन्दिर के दर्शन के लिए यहां आना होगा. दर्शन के लिए भगवान की मूर्ति के 11 चक्कर लगाने होते हैं. इतना ही नहीं, आप अपना पासपोर्ट भी ले कर आएं, भगवान की मूर्ति को अपना पासपोर्ट दिखाएं. कहते हैं कुछ दिन बाद उनकी वीजा की अर्जी की मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

मनोकामना पूर्ण के बाद दोबारा मन्दिर आकर 108 चक्कर लगाना होगा

यदि उनकी वीजा वाली मनोकामना पूरी हुई तो उन्हें दोबारा मंदिर जाकर भगवान की मूर्ति के 108 चक्कर लगाने होंगे. तबसे लोगो में यह आस्था चली आ रही है कि यहां वीजा पाने की अर्जी लगाएं तो पूर्ण होती है, हालांकि साइंस इस बात को शायद न माने, क्योंकि हर व्यक्ति की अपनी योग्यता भी होती है, फिलहाल लोगों की आस्था को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अमेरिका जाने के लिए कुछ छात्रों के बैच का वीजा में कुछ समस्याये आ रही थी, यहां जैसे ही उन्होंने अर्जी लगाई तो उनकी मनोकामना पूर्ण हो गई, तबसे लोगों में इस मंदिर के प्रति विशेष आस्था बनी हुई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News: फतेहपुर में एक ही रात में दो ह'त्याओं से दहला जनपद ! युवक को उतारा मौ'त के घाट, बेटे ने मां को बां'के से का'ट डाला

ये भी पढ़ें- India Vs Australia Second Odi: श्रेयस और गिल के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज धराशायी ! भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर किया सीरीज पर कब्जा

ये भी पढ़ें- Fatehpur Pradeep Singh: फतेहपुर में चार दिन से गायब प्रदीप सिंह की खोज में प्रशासन बैकफुट में ! गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया डीएम आवास का घेराव


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।