Viral Fever In UP:यूपी में रहस्यमयी बुखार का कहर कई जिलों में हालात हुए ख़राब बच्चे सबसे ज़्यादा प्रभावित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Sep 2021 12:12 PM
- Updated 12 Mar 2023 06:23 PM
यूपी में बड़ी तेज़ी के साथ बुखार फैल रहा है, पश्चिमी जिलों में हालात भयावह हो गए हैं. अस्पतालों में बेड कम पड़ रहें हैं, इस रहस्मयी बुखार से सबसे ज़्यादा प्रभावित बच्चे हैं.viral fever in UP News
Viral Fever In UP:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यूपी में फैले रहस्मयी बुख़ार ने दहशत फैला दी है।पश्चिमी यूपी के जिलों से शुरू हुआ बुखार का कहर धीरे धीरे अब पूरे यूपी में फैल रहा है।सबसे ज़्यादा हालात फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर में ख़राब हैं। viral fever news in hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले फिरोजाबाद में इस बुखार की चपेट में आने से अब तक 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ो की संख्या में लोग बीमार हैं।मरने वालों में सबसे अधिक बच्चे हैं।इसी तरह मथुरा में भी बुखार की चपेट में आने से क़रीब दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है।Viral fever up
बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं जिनमें डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है जिसके चलते डॉक्टरों के सामने भी मुशीबत खड़ी हो गई है।औऱ वह नए सिरे से इस बुखार के अध्ययन में जुटे हुए हैं।हालांकि अब तक इस बुखार की सटीक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। viral fever up news in hindi
वहीं दूसरी ओर डेंगू औऱ मलेरिया के भी गाँव गाँव मरीज़ लगातार बढ़ रहें हैं।अस्पतालों की ओपीडी में अन्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक मरीज़ आ रहे हैं।कुछ जिलों में स्थित इतनी खराब हो गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं एक एक बेड पर दो दो मरीजों को लिटाया जा रहा है।Viral fever up
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: दवाओं की कमी से जूझ रहा है फ़तेहपुर.कालाबाजारी पर क्या बोले संगठन के अध्यक्ष।
ये भी पढ़ें- Fatehpur Corona Updates: फ़तेहपुर में गांव से लेकर शहर तक कोरोनो का कहर जारी.इतने मरीज़ आए पॉजिटिव।