Unnao PRV Truck Accident:उन्नाव में भीषण सड़क हादसा डायल 112 की गाड़ी के ऊपर चढ़ा ट्रक तीन पुलिस कर्मियों की मौत एक घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Feb 2022 12:13 AM
- Updated 17 May 2023 06:30 PM
उन्नाव में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है.जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि चौथा गम्भीर रूप से घायल है.उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Unnao PRV Truck Accident News Updates
Unnao Accident News:यूपी के उन्नाव में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि चौथा गम्भीर रूप से घायल हो गया है.हादसा उन्नाव हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के महदी खेड़ा पुलिया के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस की पीआरवी गाड़ी उन्नाव की तरफ़ जा रही थी. Unnao police men road accident news
उसमें कांस्टेबल चालक सहित चार पुलिस वाले थे.जिनमें दो महिला पुलिसकर्मी थीं.तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आकर पीआरवी में टकरा गया औऱ फिर गाड़ी के ऊपर पलट गया.जिसके चलते चारो पुलिसकर्मी गाड़ी में दब गए. तीन की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में दोनों महिला सिपाही औऱ चालक सिपाही शामिल है. चौथा पुलिस कर्मी भी गम्भीर रूप से घायल है. उसे उन्नाव से कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Unnao Road Accident
हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला सिपाही शशिकला यादव, रीता कुशवाह और चालक कृष्णेंद्र यादव की मौत हो गई. वहीं, एक सिपाही आनंद गंभीर घायल है.

हादसे में जान गंवाने वाले (फ़ाइल फ़ोटो)
ये भी पढ़ें- UP Election 2022 Hameerpur:राठ से सपा उम्मीदवार का वायरल हो रहा 'ओले ओले' डांस औऱ बिकनी वाली तस्वीरें
ये भी पढ़ें- Fatehpur Road Accident:फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने कुचला