फतेहपुर:सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जमकर चले लात घूंसे..कार्यवाही की मांग.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Sep 2019 12:00 AM
- Updated 19 Mar 2023 08:15 PM
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आज रात ड्यूटी में मौजूद नर्सिंग स्टाफ़ के दो संविदा कर्मियों के बीच मारपीट हो गई..पढ़े पूरी खबर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर आज रात उस वक़्त अखाड़ा बन गया जब ट्रामा सेंटर के भीतर ही लात और घूंसे चलने लगे।ड्यूटी में तैनात नर्सिंग स्टाफ़ के एक संविदा कर्मी के साथ कुछ लोगों ने पहले तो जमकर गाली गलौज की फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया।ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों ने गार्डो को बुलाकर किसी तरह मामले को शांत कराया हालांकि इस मामले की लिखित शिकायत संविदा कर्मी अरविंद सिंह ने सीएमएस के माध्यम से पुलिस को की है।
ये भी पढ़े-इस कॉलेज के प्रोफेसर ने किया छात्रा के साथ गलत तरीक़े व्यवहार!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए पीड़ित अरविंद सिंह ने बताया कि आज रात क़रीब आठ बजे वह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अपनी ड्यूटी पर मौजूद था तभी रणविजय नाम का व्यक्ति शराब के नशे में अपने एक अज्ञात साथी सहित आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगा।अरविंद सिंह ने बताया कि इस मारपीट की लिखित शिकायत मैंने सीएमएस से कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:मोहर्रम में हो गया दो गुटों में विवाद..मौक़े पर भारी पुलिस बल की तैनाती!
ट्रामा सेंटर में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों और फार्मासिस्ट ने भी बताया कि रणविजय जो कि जिला अस्पताल में ही नर्सिंग स्टाफ में बतौर संविदा कर्मी नियुक्त है अपने एक साथी सहित आकर अरविंद सिंह से गाली गलौज और मारपीट करने लगा जिसके बाद हमने गार्डो को बुलाकर मामले को शान्त कराया।डॉक्टर ने बताया कि इन लोगों की आपस मे मारपीट किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब साढ़े 9 बजे के आस पास की है।