Uttar Pradesh News:यूपी में जल्द ही होगा एक नए ज़िले का गठन
On
यूपी में अब 75 नहीं 76 ज़िले हो सकते हैं, एक नए जिले के गठन को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है.पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर. Anvala District UP
Uttar Pradesh News:यूपी में अब बहुत जल्द एक नए जिले का गठन हो सकता है. मतलब अब यूपी में 75 की बजाए 76 ज़िले हो जायेंगे.

इसके बाद शासन से प्रस्ताव के बिंदुओं पर जिला बनाने के लिए रिपोर्ट मांगी गई थी.वो रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है.कैबिनेट मंत्री ने आंवला को जिला बनाने का इतिहास भूगोल भी बता दिया. उन्होंने बताया कि आंवला महाभारत काल में उत्तरी पांचाल की राजधानी रह चुका है.उन्होंने बताया कि रामपुर का शाहबाद, बदायू का दातागंज और बीसौली को मिलाकर आंवला को जिला बनाया जाएगा.गौरतलब है कि आंवला बरेली जिले में है.औऱ यह लोकसभा क्षेत्र भी है.
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Jan 2026 11:26:27
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर सख्त होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ते ही ठंड की दूसरी...
