
हाथरस कांड:राहुल गाँधी को रोकते वक़्त यूपी पुलिस ने जमकर की बदसलूकी..ज़मीन पर गिराया..देखें ये तस्वीरें.!
दिल्ली से हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गाँधी, व प्रियंका गांधी के काफिले को यूपी पुलिस द्वारा नोएडा में रोक लिया गया..इसके बाद दोनों नेता कार्यकर्ताओं संग पैदल चल पड़े.लेक़िन पुलिस द्वारा उन्हें पैदल भी जाने नहीं दिया जा रहा है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:दिल्ली से हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गाँधी, व प्रियंका गांधी के काफिले को यूपी पुलिस द्वारा नोएडा में रोक लिया गया है।इसके बाद दोनों नेता कार्यकर्ताओं संग हाथरस के लिए पैदल ही चल पड़े। लेक़िन पुलिस द्वारा उन्हें पैदल भी जाने नहीं दिया जा रहा है।




राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-"दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!Hathras case updates

वहीं प्रियंका गाँधी ने ट्वीटर पर लिखा है कि-
"हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती।"
