
फतेहपुर:सड़क हादसे में युवा पत्रकार की मौत.!

रविवार दोपहर ज़िले के एक युवा पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में रफ़्तार का कहर लगातार जारी है।हर दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार हो अपनी जान गवां रहा है।रविवार को ज़िले का एक युवा पत्रकार इसकी चपेट में आ गया।Fatehpur news

जानकारी के अनुसार अशोथर थाना क्षेत्र के बौडर गाँव निवासी रज्जन लाल सोनी (30) पुत्र रामचरण सोनी जो कि क्षेत्रीय पत्रकार हैं।रविवार को किसी काम से खागा की ओर बाइक से जा रहे थे।जब उनकी बाइक Nh2 पर स्कूरी मोड़ कोतवाली क्षेत्र खागा के नजदीक पहुँची तो पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और कुचलते हुए फतेहपुर की ओर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल पत्रकार रज्जन लाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हरदों पहुँचाया जहाँ कुछ ही देर में रज्जन लाल ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है अब तक पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन औऱ आरोपी चालक को पकड़ नहीं पाई है।Fatehpur road accident

रज्जन लाल की मौत की ख़बर से परिवार में कोहराम मच गया है।पत्नी, माँ और भाई का रो रोकर बुरा हाल है।एक दो साल का अबोध बेटा भी है जिसके सिर से अब बाप का साया उठ गया है।Fatehpur road accident journalist
मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई पत्रकारिता करता था।सड़क हादसे में मौत हो जाने से उसकी पत्नी और बेटा बेसहारा हो गए हैं।शासन से मांग है कि गुजारा भत्ता के रूप में उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।