
UP:फतेहपुर में दर्दनाक हादसा..दीवार गिरने से मामा और भांजी की मौत..बहन का रो रोकर बुरा हाल..!
On
यूपी के फतेहपुर में कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौक़े पर मौत हो गई.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने पहुँची बहन की खुशियों एक झटके में काफ़ूर हो गईं।एक दर्दनाक हादसे में उसके भाई व दो माह की नवजात बेटी की मौत हो गई।मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव का है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव निवासी सकठू पासवान के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर एक झटके में गिर गई।जिसकी चपेट में सकठू, उसका 16 वर्षीय पुत्र नरेंद्र व दो माह की नातिन (बेटी की बेटी) पायल आ गए।पुत्र और नातिन की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि सकठू गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुँची है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है।

Tags:
Related Posts
Latest News
24 Oct 2025 11:59:38
शनिवार का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. 25 अक्टूबर 2025 को ग्रहों का अद्भुत...
