Fatehpur Murder News:फतेहपुर में ट्यूबवेल में सो रहे किसान का बेरहमी से क़त्ल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Nov 2021 04:01 PM
- Updated 22 May 2023 10:26 PM
शनिवार सुबह एक किसान का हत्यायुक्त शव ट्यूबवेल में मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई.ईंट पत्थर से सिर कुचलकर किसान की हत्या की गई है.मामला असोथर थाना क्षेत्र का है. Fatehpur UP News Fatehpur Murder News
Fatehpur Murder News:फतेहपुर में शनिवार सुबह असोथर थाना अंर्तगत एक किसान का हत्यायुक्त शव ट्यूबवेल में मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है.घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस औऱ फॉरेंसिक की टीमें जाँच पड़ताल में जुट गई है.Fatehpur Asothar Murder News
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सातों सुल्तानपुर गाँव निवासी छोटेलाल (67) पुत्र स्वर्गीय छेद्धदू शुक्रवार रात्रि में खाना खाकर अपने ट्यूबेल पर सोने गए थे.जब शनिवार सुबह घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों द्वारा ट्यूबबेल पर जाकर देखा तो वह चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े थे.उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या की गई थी.Fatehpur Crime News
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हत्या का मुकदमा स्थानीय थाने में लिखा जा रहा है.सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.मौके पर शांति व्यवस्था कायम हैं.अन्य विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है.Fatehpur Murder News
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News:फतेहपुर में सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा जानें क्या है मामला