Fatehpur Crime News:फतेहपुर में दीवार गिरने से सास बहू की मौत
On
सोमवार रात से शुरू हुई तेज़ बारिश के चलते मंगलवार सुबह फतेहपुर में एक दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर सास बहू की मौत हो गई.मामला हथगाम थाना क्षेत्र का है. Collapsed Wall in Fatehpur due to rain two women death
Fatehpur Latest Crime News:सोमवार रात से शुरू हुई तेज़ बारिश के चलते मंगलवार सुबह फतेहपुर में घरगिरी की घटना में सास बहू की मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के कसरांव गाँव निवासी स्व: इंद्रपाल की पत्नी कलावती (50) अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं.पास में ही उनकी बहू श्यामा देवी पत्नी स्व: रोशन रैदास बैठी थी.Fatehpur News

घटना की सूचना पर एसओ अश्वनी कुमार सिंह मय फ़ोर्से मौक़े पर पहुँचें.ग्रामीणों के मुताबिक यह दीवार काफ़ी समय से छतिग्रस्त थी.कई बार गृहस्वामी से दीवार को सही कराने के लिए कहा गया था.लेकिन दीवार सही नही कराई.
Tags:
Related Posts
Latest News
01 Dec 2025 23:07:23
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिटायर्ड रेल कर्मी से डिजिटल अरेस्ट कर 36.50 लाख रुपये ठगने वाले साइबर गैंग का...
