×
विज्ञापन

फर्रुखाबाद:अवैध बीज फैक्ट्री में छापा की गई सील.किसानों को लगाया जा रहा था चूना.!

विज्ञापन

शमसाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित बीज फैक्ट्री में गुरुवार को एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी ने टीम सहित छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फर्रुखाबाद:फर्जीवाड़ा कर लम्बे समय से संचालित हो रही बीज फैक्ट्री पर गुरुवार को एसडीएम औऱ जिला कृषि अधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर फैक्ट्री कर सील कर दिया।

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन:फर्रुखाबाद में किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन.जमकर हुई नारेबाजी.कलक्ट्रेट पहुँच सौंपा ज्ञापन.!

विज्ञापन
विज्ञापन

उपलब्ध जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के नगला नान गाँव में 'एप्पल क्रॉप साइंस' नाम से एक बीज फैक्ट्री संचालित हो रही थी।जिस पर गुरुवार को एसडीएम कायमगंज सुनील यादव, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस बल के साथ छापा मार दिया।छापेमारी के दौरान गेंहू, तरबूज, लौकी आदि के बीज, रैपर, पैकिंग मशीन व अन्य सामान बरामद हुआ। अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक से ज़रूरी कागजात लाइसेंस आदि दिखाने को कहा जिस पर वह नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें- UP CRIME:पड़ोसी के घर मोबाइल चार्जिंग औऱ फ़िर हर रात नोचते रहे दरिंदे.!

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एसडीएम ने फैक्ट्री के तीनों गेट पर ताला डलवा कर उसे सीज कर दिया।एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री को सीज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही..

बीज फैक्ट्री के ऊपर साल 2016 में भी कार्यवाही हो चुकी है।तब यह फैक्ट्री ओम्पा सीड कम्पनी के नाम से संचालित होती थी।उस दौरान भी फैक्ट्री के अंदर घोर अनियमता पाई गई थी जिसके बाद प्रशासन ने लखनऊ से जारी हुए लाइसेंस को कैंसल कर दिया था।

गुरुवार को फैक्ट्री के विरुद्ध की गई कार्यवाही के सम्बंध में जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस साल 2016 में ही कैंसल किया जा चुका है।फैक्ट्री मालिक से कागज़ दिखाने को कहा गया है लेक़िन वह कागज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं।फैक्ट्री के भीतर बीज, पैकिंग मशीन, रैपर आदि बरामद हुए हैं।जिसके चलते फैक्ट्री को सील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।