×
विज्ञापन

Up Ips Transfer List : यूपी में 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले,कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का हुआ तबादला,IPS आर. के स्वर्णकार बनाए गए कानपुर के पुलिस आयुक्त

विज्ञापन

उत्तरप्रदेश में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है.शासन ने 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस आर.के स्वर्णकार कानपुर के पुलिस आयुक्त होंगे.उधर आईपीएस मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस बनाया गया.

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस,9 आईपीएस अफसरों के तबादले

कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड हटाए गए,नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस आर. के स्वर्णकार होंगे
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल बनाये गए,बीपी जोगदंड को एडीजी 1090 में भेजा गया

9 senior ips officers transffered in up : UP मे फिर से एक बार तबादला एक्सप्रेस चली है. शासन की ओर से 9 सीनियर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. इसमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड भी शामिल है.उनका तबादला कर दिया गया है.उनकी जगह अब आईपीएस आर के स्वर्णकार को कानपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.उधर एडीजी आगरा रहे राजीव कृष्ण को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है.

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा बनाया गया. जबकि कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को 1090 का एडीजी बनाकर भेजा गया है.नवीन अरोड़ा को को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया.मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस बनाकर भेजा गया.बीडी पॉल्सन को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया.डा संजीव गुप्ता को गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन,एल आर कुमार को डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी बनाया गया.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

9 सीनियर आईपीएस अफसरों को किया गया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर नौ सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. जिनमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का भी तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब 1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर डॉ रामकृष्ण स्वर्णकार कानपुर के पुलिस आयुक्त होंगे.जबकि बीप जोगदंड को 1090 का एडीजी बनाया गया है.आरके स्वर्णकार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

इन 9 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड हटाये गए

1090 के ADG बने बीपी जोगदण्ड।।

ADG आगरा रहे राजीव कृष्णा को ADG सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया।।

ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG आगरा भेजा गया।।

आर0 के0 स्वर्णकार को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया।।

मोहित अग्रवाल को ADG ATS बनाया गया।।

नवीन अरोड़ा को ADG टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया।।

बी0डी0 पाँल्सन को ADG ट्रैफिक बनाया गया।।

डॉ संजीव गुप्ता को गृह सचिव उ0प्र0 शासन बनाया गया।।

एल0 आर0 कुमार को DIG लॉ एंड आर्डर यूपी बनाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Agra Rajeshwar Temple : दिन में तीन बार बदलता हैं शिवलिंग का रंग, आजतक बना हुआ रहस्य

ये भी पढ़ें- Prabal Revolver Launch In Kanpur : आकर्षक लुक और शानदार फीचर से लैस देश की सबसे मारक दूरी क्षमता वाली रिवॉल्वर 'प्रबल' हुई लांच, जानिए क्या है खासियत

ये भी पढ़ें- India Vs Ireland First T 20: बारिश ने आयरलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी ! डकवर्थ लुइस के आधार पर 2 रन से जीता भारत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।