UP Electricity News:बिगड़ी बिजली व्यवस्था पर फतेहपुर विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 May 2022 03:54 PM
- Updated 26 Mar 2023 06:07 AM
प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है.सरकार के तमाम दावों के इतर पिछले एक महीने से प्रदेश में बिजली का बुरा हाल है.भीषण गर्मी में गहराए बिजली संकट से प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है. Fatehpur Bijali Vibhag Ki News
Lucknow News:उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट बना हुआ है.पिछले एक महीने से यूपी में भयंकर बिजली कटौती का दौर जारी है. ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति बेहद ख़राब है. पूरी पूरी रात बिजली कटौती हो रही है. ऊर्जा मंत्री कोयले की किल्लत का हवाला दे रहें हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने हर परिस्थितियों में प्रदेश की जनता को कटौती मुक्त बिजली देने का निर्देश दिया है.लेकिन सरकार के तमाम दावे फेल नज़र आ रहें हैं
इस बीच प्रदेश भर में कई सत्ताधारी औऱ विपक्षी विधायकों ने बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख चुके हैं इस बीच फतेहपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक चंद प्रकाश लोधी ने भी बिजली कटौती के मुद्दे पर सीएम को पत्र लिखा है उन्होंने अपने पत्र में कहा है की वर्तमान समय में विद्युत व्यवस्था घोर नारकीय स्थिति से गुजर रही है.
गर्मी की विकरालता को देखते हुए जनमानस में रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है इस विकराल जन समस्या को लेकर स्थानीय लोग आए दिन मेरे समझ निदान हेतु आते रहते हैं आता जनहित में आपसे अनुरोध है उपरोक्त स्थिति का संज्ञान लेते हुए तत्काल अघोषित कटौती रोकने हेतु व्यवस्था करने का कष्ट करें जिससे गर्मी की विकराल समस्या से जनता को मुक्ति मिल सके.