×
विज्ञापन

UP Election 2022:प्रयागराज की हंडिया विधानसभा में दोबारा होगा मतदान

विज्ञापन

प्रयागराज में पांचवें चरण के अन्तर्गत बीते 27 फ़रवरी को वोट डाले गए थे.लेकिन हंडिया विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर गड़बड़ी के चलते फिर से मतदान कराए जाने का आदेश चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है. Paryagraj Reepoling News UP Election 2022

Prayagraj Election 2022:यूपी के प्रयागराज में पांचवें चरण के अंतर्गत 27 फरवरी को वोट डाले जा चुके हैं.

लेकिन जिले की हंडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ 311 प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर हंडिया में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजय कुमार खत्री ने 3 मार्च को इस बूथ संख्या पर पुनर्मतदान कराए जाने का आदेश जारी किया है.

बताया जा रहा है कि इस मतदेय स्थल पर 27 फरवरी को वोटिंग तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी. लेकिन मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीन गायब हो गई जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है पूरा मामला..

इस बूथ पर 1058 वोटर हैं.
इसमें 545 पुरुष और 513 महिलाएं है इसमें 287 पुरुषों और 343 महिलाओं ने मतदान किया यहां पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में मतदान प्रति उत्साह रहा. शाम छह बजे तक 59.55 फीसद मतदान हुआ. मतदान करने के बाद पीठासीन अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर जमा करने के लिए मुंडेरा मंडी को रवाना हुए

पीठासीन अधिकारी मुंडेरा मंडी पहुंचे तो उनकी ईवीएम गायब थी.उन्होंने इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अफसरों को दी. सोमवार को दिनभर इसकी तलाश हुई लेकिन नहीं मिली.फिर शाम को इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दी गई.मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने वहां पर प्रदेश के छठवें चरण के मतदान के साथ कराने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Election 2022:फतेहपुर में मतगणना स्थल पर सपाइयों का पहरा रात दिन ईवीएम की निगरानी कर रहे प्रत्याशी.बताई ये वज़ह

ये भी पढ़ें- Indian Killed In Ukraine:यूक्रेन औऱ रूस के मध्य जारी युद्ध में भारतीय छात्र की मौत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।