×
विज्ञापन

Fatehpur News:सवालों से झल्लाए मंत्री जयकुमार जैकी ने बीच में छोड़ा इंटरव्यू देखें पूरा वीडियो

विज्ञापन

कारागार राज्य मंत्री व फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा से भाजपा अपना दल गठबंधन प्रत्याशी जय कुमार जैकी ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत के दौरान सवालों से झल्लाकर बीच में ही इंटरव्यू छोड़ दिया औऱ उठ गए. Fatehpur Jai Kumar Jaiki Interview

Fatehpur News:फतेहपुर में चौथे चरण के अंर्तगत 23 फरवरी को वोट डाले जानें हैं.अब प्रचार के लिए मात्र दो दिनों का समय शेष बचा है.ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में ताकत झोंके हुए हैं.इसी चुनावी घमासान के बीच हमारी टीम लगातार सत्ता के लिए दावेदारी कर रहे दावेदारों से जनता के सवाल पूछ रही है.Jay kumar Jackie Interview

हमारी टीम ने शनिवार को यूपी के कारागार राज्य मंत्री (वर्तमान विधायक जहानाबाद) व इस बार सीट बदलकर बिंदकी विधानसभा से भाजपा अपना दल (एस) गठबंधन से चुनाव लड़ रहे जय कुमार जैकी का इंटरव्यू किया.लेकिन जैकी बीच इंटरव्यू से ही सवालों से झल्लाकर उठ गए.

(पूरा इंटरव्यू आप ख़बर के शुरुआत में ही क्लिक कर देख व सुन सकते हैं)


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।