
UP Corona News : यूपी में अनिवार्य हुआ मास्क एडीजी ने जारी किए निर्देश.!
 
                                                 कोरोना की दस्तक से एक बार फिर मास्क लौट आया है,सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं.कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.यूपी पुलिस में सभी कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. Covid Guidelines In UP
UP Corona News : कोरोना को लेकर सरकार सतर्क हो गई है.लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील प्रशासन कर रहा है.मास्क पहनने की बात कही जा रही है.इस बीच यूपी पुलिस के कर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी टीम-09 के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने निर्देश में कहा कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं. यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है. आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करें.
बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें. यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं. आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है"

अस्पतालों में भी अनिवार्य हुआ मास्क...
कोविड अलर्ट के बाद गुरुवार से अस्पतालों में भी मास्क न पहनने वालों को हिदायत दी गई. अधिंकाश अस्पतालों में अब बिना मास्क इंट्री पर रोक लगा दी गई है. अस्पताल प्रशासन मरीजों औऱ उनके साथ आने वाले तीमारदारों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है

 
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  