Top 3 150cc Bikes In India:इस फेस्टिवल 150cc में खरीद सकते हैं ये तीन बाइक्स
इस फेस्टिवल सीज़न में यदि आप 150cc की बाइक खरीदना चाहते हैं.ये तीन आपके लिए बेस्ट हो साबित हो सकती हैं.ये तीनों अन्य के मुकाबलों में बजट में भी हैं औऱ इनमें माइलेज़ भी है. Top 3 150cc Bikes in india
Top 3 150cc Bikes In India 2021:त्योहार का सीज़न शुरू है.नवरात्र से लेकर दीपावली तक सबसे ज्यादा टू-व्हीलर औऱ फोर व्हीलर बिकते हैं.कौन सी गाड़ी खरीदी जाए इसको लेकर भी लोग काफ़ी पहले से राय मशविरा करने लगते हैं.दोपहिया वाहनों की बात करें तो सबसे ज़्यादा 100cc, 125cc औऱ 150cc वाली बाइके ही बिकती हैं.इनकी डिमांड सबसे ज़्यादा होती है.Top 3 150cc Bikes In India 2021
आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की टॉप 3 150cc बाइक के बारे में जो माइलेज़ में भी ठीक हैं औऱ बजट में भी ठीक हैं.
Top 3 150cc Bikes In India
पहले नंबर पर है सुजुकी जिक्सर 155 बाइक.यह अपने एग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक है.कंपनी ने 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है.इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.शुरुआती कीमत 1,00,212 रुपये है. Top 3 150cc Bikes
यामाहा एफजेड-एस एफआई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है.इस बाइक में कंपनी ने 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित SOHC इंजन है.बाइक की माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये बाइक 50 ms 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,02,700 रुपये है.Top 3 150cc Bikes In India
तीसरे नम्बर पर हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक है जिसे इसकी कम कीमत और दमदार माइलेज के लिए पसंद किया जाता है.इस बाइक में 149.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित SOHC इंजन है.Top 3 150cc Bikes In India
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.इसकी शुरुआती क़ीमत 79,200Top 3 150cc Bikes In India
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 India Team:इन खिलाड़ियों के साथ टी-ट्वेंटी विश्व कप में उतर रही है टीम इंडिया
ये भी पढ़ें- भारत में लांच हुआ Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन, फ़ोन की खूबियां जान ख़ुश हो जाएंगे