आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर को मिली धमकी..सुरक्षा दिए जाने की मांग..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Feb 2020 01:17 PM
- Updated 19 Mar 2023 08:21 PM
टीवी डिबेटों में हिंदुत्व का पक्ष रखने वाले स्वामी दीपंकर को सुरक्षा दिए जाने की मांग उठी है..क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
डेस्क:लखनऊ में तीन महीने के अंदर हुई दो हिंदूवादी नेताओं (पहले कमलेश तिवारी फ़िर रणजीत बच्चन) की हत्या से अब भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ गया है।कई हिन्दू नेताओं ने सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है।
ये भी पढ़े-क्रिकेट:कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा ने दर्ज किया अपने नाम यह रिकॉर्ड..!
मंगलवार सुबह से ट्वीटर पर स्वामी दीपांकर को सुरक्षा दो ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है।लोग बड़ी संख्या में हैशटैग #SwamiDipankar_को_सुरक्षा_दो ट्वीटर पर लिख रहे हैं।जिसके चलते यह टॉप ट्रेंड पर बना हुआ है।
कौन है स्वामी दीपांकर..
स्वामी दीपांकर टीवी डिबेटो में अक्सर देखे जाते हैं।हिंदुत्व का पक्ष रखने के लिए टीवी न्यूज़ चैनलों की बहसों में हिस्सा लेते हैं।स्वामी दीपांकर ट्वीटर पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं।औऱ अक्सर अपने विचार और राय लिखते रहते हैं।
स्वामी दीपांकर को कुछ माह पहले एक धमकी भरा ख़त उनके आश्रम के गेट पर चस्पा मिला था।इसके बाद उन्हें फोन पर भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है।