Seema Haider Dance Viral : लाल रंग की साड़ी में घूंघट डांस करती दिखीं सीमा हैदर,औरतें कर रही न्यौछावर-देखें वीडियो
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Jul 2023 03:53 PM
- Updated 25 Sep 2023 11:11 AM
पाकिस्तान से बिना वीजा आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है.शक के आधार पर एटीएस लगातार सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. सीमा के सोशल मीडिया अकाउंटस को भी खंगाला जा रहा है.इनदिनों एक वीडियो सीमा हैदर का वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर घूंघट डांस करते हुए देखी जा सकती हैं.
हाइलाइट्स
सीमा हैदर-सचिन लवस्टोरी में सीमा का डांस करते वीडियो हुआ वायरल
घूंघट डांस में सीमा हैदर का वीडियो वायरल, औरतें न्यौछावर करती हुईं
पब्जी गेम से सचिन के नजदीक आयी,बिना वीजा पाकिस्तान से भारत पहुंची थी सीमा
Veil dance video of Seema Haider : सरहद पार अवैध रूप से प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर सोशल मीडिया पर प्रेमी सचिन के साथ कई रील्स बनाते हुए दिखाई दी हैं.इन दिनों सीमा हैदर का एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें सीमा घूंघट ओढ़कर ठुमके पर ठुमका लगा रही हैं और औरतें न्योछावर करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में एक बात तो तय है सीमा एक अच्छी डांसर भी हैं जो इस वीडियो में देखा जा सकता है.
पाकिस्तान की सीमा हैदर अवैध रूप से पहुंची भारत
पाकिस्तान से बिना वीजा के अवैध रूप से भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हर दिन कोई न कोई कहानी में नया ट्विस्ट सामने आ रहा है.एटीएस सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रही है. कहीं सीमा हैदर कोई आईएसआई की एजेंट तो नहीं है. सीमा के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. सीमा अक्सर सोशल मीडिया पर सचिन से मिलने से पहले भी एक्टिव रहती थी.प्रेमी सचिन के साथ ही सीमा ने कई रील्स बनाएं. इस समय सीमा हैदर का एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाल रंग की साड़ी में सीमा हैदर के डांस को देखकर औरते कर रही न्यौछावर
सीमा हैदर लाल रंग की साड़ी पहन कर डांस करते हुए दिखाई दे रही है. गाना भी कुछ हरियाणवी तरह का सुनाई पड़ रहा है. जिस तरह से डांस सीमा ने किया है, उससे ये तो कंफर्म है कि वह एक अच्छी डांसर भी है.सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीमा हैदर घूंघट डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
कमरे में हैं काफी लोग मौजूद
एक कमरा है कमरे में बच्चे भी हैं और कुछ औरतें मौजूद है. सूत्रों की माने तो यह कमरा सचिन का बताया जा रहा है, जहां पर सीमा हैदर डांस कर रही है.औरतें सीमा के इस डांस पर प्रसन्न होकर न्यौछावर करते हुए दिखाई दे रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.युगान्तर प्रवाह इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.