
Rajasthan Luteri Dulhan : सुंदर पत्नी को मोहरा बनाकर 5 बार करा दी शादी, फिर ऐसे होती थी लूट, जानिए लुटेरी दुल्हन की वारदात
राजस्थान के अल्वर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी सुदंर पत्नी का प्रयोग कर 5 बार अलग-अलग जगहों पर शादी कराई और उन घरों से पत्नी ठगी कर फरार हो जाया करती थी. लेकिन पांचवी शादी के कुछ दिन बाद ही वारदात को अंजाम देने जा रही लुटेरी दुल्हन को परिजनों ने असली पति के साथ दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
हाईलाइट्स
- राजस्थान के अल्वर में लुटेरी दुल्हन को परिजनों ने दबोचा
- असम के रहने वाला युवक ने अपनी पत्नी की कराई 5 बार शादी, लूटी मोटी रकम
- 5 वीं शादी में खुली पोल, लुटेरी दुल्हन को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rajasthan Alwar Luteri Dulhan News : कभी आपने सोचा है कि कोई अपनी पत्नी की 5 बार शादी भी कर सकता है .यह सब कहानियों और फिल्मों में ही दिखाई देता है. लेकिन राजस्थान के अलवर जिले में ऐसी हकीकत सामने आई जिसे सुन कर सभी रह जाएंगे सन्न. चलिए आपको बताते हैं कि इस तरह का कारनामा किसने किया और ऐसा करके उन्हें क्या लाभ होता था..

राजस्थान के अलवर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है .जहां एक युवक मध्यस्थ की भूमिका निभाकर अपनी सुंदर पत्नी का प्रयोग कर 5 अलग-अलग जगहों पर उसकी शादी रचाई. फिर पत्नी के साथ मिलकर उन घरों से मोटी रकम समेट कर रफूचक्कर हो जाया करते थे. ऐसी लुटेरी दुल्हन व उसके असली पति को परिजनों ने दबोच लिया.
पत्नी की सुंदर तस्वीर भेज तय करता था शादी,एवज में ऐंठता था मोटी रकम

शादी के दरमियां 8 लाख रुपये खर्च किये गए जिसमें 4 लाख मध्यस्थ यानी लायकोलिता को दिए गए.शादी के कुछ दिन बाद ही पति हरीमोहन व परिवार को दीप्ति की हरकतों पर शक हुआ एक दिन परिजनों ने दीप्ति को घर में रखे जेवर को ले जाते हुए देखा जहां उसे रंगे हाथ उसी मध्यस्थ के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया.
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ
वहीं पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपने आपको पति-पत्नी बताया दोनों शादी के नाम पर ऐसे लोगों को ठगते थे .आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि इस कार्य के लिए वह अपनी पत्नी की चार बार शादियां पहले भी करा चुका है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
