Raj Kundra Porn Film: राज की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने खोले घिनौने राज धोखे से दिखाए गए प्राइवेट पार्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Aug 2021 08:53 AM
- Updated 19 Sep 2023 01:47 PM
अश्लील फ़िल्म बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें औऱ बढ़ गईं हैं, उनके खिलाफ कई एक्ट्रेस ने बयान दर्ज कराए हैं. Raj kundra porn film news in hindi
Raj kundra porn film: पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा पर लगातार पुलिस का शिंकजा कसता जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके हॉटशॉट (HOTSHOTS) एप पर रिलीज़ हुईं पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। raj kundra porn video hotshots
एक मॉडल ने अपने बयान में कहा है कि उससे सिर्फ इंटीमेट सीन कराए गए थे। शूटिंग के दौरान कहा गया था कि प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए जाएंगे।
यानी शूटिंग के दौरान ये कहा गया था कि वीडियो जब हॉटशॉट्स ऐप पर रिलीज की जाएगी तब उसमें प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे।लेकिन ऐप पर जो फिल्म रिलीज की गई है उसमें न्यूड सीन है और मॉडल के प्राइवेट पार्ट को भी दिखाया गया है।ये देख मॉडल आश्चर्यचकित रह गई।उसने आपत्ति जताई तो कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए चुप करा दिया था। Raj kundra film actress
मॉडल ने बताया कि जब हॉटशॉट्स ऐप पर फिल्म देखी तो पता चला कि वीडियो से प्राइवेट पार्ट वाले सीन को कट नहीं किया गया और ना ही उसमें एडिटिंग की गई।बल्कि रिलीज फिल्म में उनके प्राइवेट पार्ट भी दिखाए गए।Raj kundra porn film news
उल्लेखनीय है कि शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई की शाम में गिरफ्तार किया गया था।इसके बाद कई दिनों तक पुलिस रिमांड में पूछताछ की गई थी। 27 जुलाई को कोर्ट ने राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।फिलहाल राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
ये भी पढ़ें- Raj Kundra Porn Film Case: शिल्पा शेट्टी का पति राजकुंद्रा निकला पोर्न फ़िल्म इंडस्ट्री का मास्टरमाइंड!
ये भी पढ़ें- Raj Kundra Porn Film Case: शिल्पा शेट्टी का पति राजकुंद्रा निकला पोर्न फ़िल्म इंडस्ट्री का मास्टरमाइंड!