Pathan 100 Cr Collection : पठान फ़िल्म ने की धुआंधार कमाई, कई रिकार्ड टूटे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Jan 2023 10:52 AM
- Updated 20 Mar 2023 02:52 PM
तमाम कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज़ हुई शाहरुख खान दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म पठान बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में जमकर धमाल मचाए हुए है, फ़िल्म ने दो दिनों के भीतर ही कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.
Pathan Film Ki Kmai : बॉलीवुड की पठान फ़िल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं, रिलीज़ के बाद दो दिनों के भीतर ही फ़िल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. कई तरह की कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज़ हुई पठान की शुरुआती कमाई से निर्माता निर्देशको ने राहत की सांस ली है.
पठान ने पहले ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 57 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसा करके शाहरुख ने KGF, बाहुबली, वॉर जैसी फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पठान ने पहले ही कमाई की सेंचुरी मारते हुए दो दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
यह फ़िल्म पठान किरदार की कहानी पर आधारित है, जिसके रोल में शाहरुख ख़ान हैं. फ़िल्म में पठान एक ऐसे ख़ुफ़िया मिशन पर हैं, जिसका काम है भारत पर हमला करने वाले एक आतंकवादी ग्रुप को रोकना. इस फ़िल्म को पूरी दुनिया में 8000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया, जो किसी बॉलीवुड फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है.
शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण के अलावा इस फ़िल्म में जान अब्राहम, आशुतोष राणा, उर्मिला मांतोडकर ने भी अहम रोल अदा किया है
ये भी पढ़ें- Fatehpur hindi news today: फतेहपुर के रमाकांत द्विवेदी को मिला उत्कृष्ट सेवा मेडल,मंत्री ने किया सम्मानित