Omicron Cases In India:दिल्ली तक पहुँचा कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट यूपी में ख़तरा बढ़ा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Dec 2021 04:10 PM
- Updated 23 Feb 2023 06:51 AM
कर्नाटक, गुजरात, मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हो गई है. अब देश में इस नए वैरिएंट के कुल पांच केस हो गए हैं.omicron variant in delhi
Omicron Cases in India: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का ख़तरा भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. कर्नाटक के बेंगलुरु में इस नए वैरिएंट की दो लोगों में पुष्टि हुई थी. इसके बाद गुजरात के जामनगर में एक, मुंबई में एक औऱ अब दिल्ली में एक केस मिला है. इस तरह से अब तक देश में कुल पाँच केस ओमिक्रोन से जुड़े हो गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन की दस्तक से यूपी में सतर्कता औऱ बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विदेशों से आ रहे लोगों को ट्रेस करने में जुटी हुई हैं. साथ वैक्सीनेशन की गति को औऱ तेज़ किया गया है. Omicron Cases in india
तंजानिया से दिल्ली लौटा है व्यक्ति..
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. ओमिक्रोन की जिस मरीज में पुष्टि हुई है वह इस वक्त एलएनजेपी में भर्ती है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था. इस शख्स से जुड़े गए 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया है. जिनकी रिपोर्ट आना शेष है. Omicron latest news in hindi
सावधानी ज़रूरी..
दिल्ली में ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद यूपी के लोगों को भी सावधान होने की आवश्यकता है क्योंकि रोजाना हजारों लोगों का दिल्ली से यूपी में आना-जाना लगा रहता है.दफ्तर हो या घूमना-फिरना, मेट्रो, ऑटो या बस पकड़ कर सुबह से शाम नोएडा और गाजियाबाद निवासी दिल्ली आते-जाते रहते हैं. ऐसे में संक्रमण की आशंका को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत है.Omicron Corona Variant Latest News
हालांकि इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर ओमिक्रोन के खतरे को टाला जा सकता है.भीड़ भाड़ में मास्क का प्रयोग अवश्य करें. Omicron Virus in india
ये भी पढ़ें- Corona Omicron Latest News:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर यूपी में हाईअलर्ट क्या आ गई तीसरी लहर
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News:फतेहपुर में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या सामने आई ये वज़ह