टायर के पंचर होने की समस्या से अब मिल जाएगी मुक्ति..बाजार में आने वाले हैं ऐसे टॉयर.!

कारो में टॉयर पंचर होने की समस्या से अब मुक्ति मिल सकती हैं..बाजार एक नए किस्म के टायर आने वाले हैं..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
टेक्नोलॉजी: बार बार टायरों के पंचर हो जाने से समय से पहले ही टायरों को बदलना पड़ता है जिसका असर हमारी जेबों पर भी पड़ता है।कभी कभी तो बीच रास्तों में ही टायरों के पंचर हो जाने से भारी मुशीबतों का सामना करना पड़ता है।इसी को ध्यान में रखते हुए टायर बनाने वाली कम्पनी ने कारों के लिए एक नए तरह के टायरों का बनाकर बाज़ार में उतारने के तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि ये टायर हवा रहित होंगे जिससे टायर कभी पंचर ही नहीं होंगे। एक मीडिया वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार टायर निर्माता कंपनी Michelin और General Motors ने गाड़ियों के लिए अब नई एयरलेस व्हील टेक्नोलॉजी को पेश किया है। इस टेक्नोलॉजी को स्थायी गतिशीलता के लिए Movin On शिखर सम्मेलन के दौरान, Uptis प्रटोटाइप यानी यूनिक पंचरप्रूफ टायर सिस्टम कहा जाता है।ज्वाइंट रिसर्च एग्रीमेंट दोनों कंपनियों को 2024 की शुरुआत में पैसेंजर मॉडल पर Uptis को पेश करने के लक्ष्य के साथ Uptis प्रोटोटाइल को मान्य करेगा। Michelin और GM Uptis प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं और इसकी शुरुआत शेवरले बोल्ड EV से होने जा रही है।