Meerut News: करवा चौथ में जीजा संग फरार हुई पत्नी ! पहले पति से जमकर कराई शॉपिंग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Nov 2023 05:45 PM
- Updated 30 Nov 2023 05:15 PM
Meerut News: मेरठ से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इधर पत्नी के लिए खुद भी करवाचौथ का व्रत रखता रहा. करवाचौथ का सारा सामान भी दिलाया जब घर पहुंचा तो पत्नी अपने जीजा के साथ जेवर गहने और करवाचौथ का सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गयी.पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
हाइलाइट्स
मेरठ से अजीबोगरीब मामला, करवाचौथ पर पत्नी ने पति को दिया धोखा
करवाचौथ की शॉपिंग करवाई और बाद में जीजा के साथ हुई फरार
सामान भी ले उड़ी , पीड़ित पति पहुंचा एसएसपी ऑफिस, लगाई गुहार
Wife cheated on husband in Meerut :
आज करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. एक पत्नी के लिए उसके जीवन में सबसे बड़ा व्रत करवाचौथ ही है. पत्नियां अपने पतियों की सलामती और लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं. मेरठ में पति-पत्नी के रिश्तों को ही इस कलयुगी पत्नी ने तार-तार कर दिया. वजह जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे.
पति को धोखा देकर पत्नी जीजा संग हुई फरार
मेरठ के जॉनी थाना क्षेत्र के सिसौला कला गांव से ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे. पत्नी ने पति को करवाचौथ पर ऐसा उपहार दिया कि पूछिये मत.खुशी-खुशी पति ने करवाचौथ की पत्नी को खरीददारी कराई. यही नहीं लगातार अपनी पत्नी के लिए व्रत भी रखता आ रहा था. साड़ी लेने गया पति जब घर पहुंचा तो पत्नी घर से गायब थी. जानकारी की गई तो पता चला कि वह अपने जीजा के साथ सारा सामान लेकर भाग निकली है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मेरठ जानी क्षेत्र के सिसौला गांव में रहने वाला अशोक का विवाह 5 वर्ष पूर्व अमहेड़ा गांव निवासी प्रिया से हुआ था.इन दोनों का 18 महीने का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि करवाचौथ व्रत को लेकर घर में तैयारी की जा रही थी.अशोक ने पत्नी को करवाचौथ का सामान दिलाया. उसके लिए साड़ी लेने गया हुआ था. जब अशोक घर पहुंचा तो बीवी-बच्चा दोनों गायब थे. छानबीन की तो जेवर व करवाचौथ का सामान भी नहीं था. आसपास पता किया बाद में जानकारी हुई कि पत्नी को उसका जीजा बहलाफुसला कर भगा ले गया.
एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार
अशोक को पत्नी के जीजा के साथ पहले भी शक हुआ था. जिसका विरोध कई बार किया. पीड़ित अशोक पत्नी की धोखाधड़ी से आहत होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. अशोक ने बताया कि उसकी पत्नी का जीजा आपराधिक किस्म का है. उसने बहन और मेरा परिवार बर्बाद कर दिया है. अशोक का कहना है कि अबतक करवाचौथ का व्रत मैं भी पत्नी के लिए रखता था. लेकिन अब से नहीं रखूंगा.
इस गम्भीर मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर में शोहदे से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा ! शराब पीकर रास्ते में छेड़ता है अकील